Advertisement
रांची : धर्म कोड नहीं मिलने से सरना धर्मावलंबी आक्रोशित : फूलचंद
रांची : सरना धर्मकोड को लेकर 20 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में महारैली होगी. इसे लेकर सरना समिति की बैठक फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में आम्रपाली होटल में हुई़़ मौके पर फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों की धार्मिक पहचान है़ यह कोड नहीं मिलने से सरना समाज में आक्रोश है़ जब तक […]
रांची : सरना धर्मकोड को लेकर 20 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान में महारैली होगी. इसे लेकर सरना समिति की बैठक फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में आम्रपाली होटल में हुई़़ मौके पर फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों की धार्मिक पहचान है़ यह कोड नहीं मिलने से सरना समाज में आक्रोश है़
जब तक यह कोड नहीं मिलता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा़ सरना समिति के गुमला जिला अध्यक्ष हांदू भगत ने कहा कि इस विषय पर सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक अगुवों को एक मंच पर आना चाहिए़ बैठक में गुमला जिोलाध्यक्ष चैतू उरांव, महानगर अध्यक्ष विनय उरांव, रांची जिलाध्यक्ष अमर तिर्की, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत टोपनो, योगेंद्र उरांव, किशन लोहरा, श्यामलाल मुंडा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement