22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकेंद्रित अर्थव्यवस्था है मोदी की अर्थव्यवस्था : नित्यानंद राय

रांची : भारत के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था विकेंद्रित अर्थव्यवस्था है. कांग्रेस पार्टी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का पर्याय रही, जिसकी वजह से 60 वर्ष के शासनकाल में वह देश से गरीबी नहीं मिटा सकी. दूसरी तरफ, वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार […]

रांची : भारत के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था विकेंद्रित अर्थव्यवस्था है. कांग्रेस पार्टी पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का पर्याय रही, जिसकी वजह से 60 वर्ष के शासनकाल में वह देश से गरीबी नहीं मिटा सकी. दूसरी तरफ, वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार ने देश में विकेंद्रित अर्थव्यवस्था पर बल दिया, जिसके कारण सबका साथ सबका विकास साकार हो रहा है. समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है. श्री राय ने ये बातें रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं.

इसे भी पढ़ें : रांची के रिम्स में जन्म के साथ ही शुरू हो जायेगा जन्मजात आनुवांशिक रोगों का इलाज

उन्होंने कहा कि आज भारत विकासशील देश की श्रेणी से निकलकर विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर है. हर परिवार को पक्का मकान, शौचालय, गैस चूल्हा, बिजली, चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार के प्रयास से वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक कदम उठाये गये हैं. अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए करों में कटौती की गयी है.

श्री राय ने कहा कि वैसी घरेलू कंपनियां, जो किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले रही हैं, उनका आयकर भुगतान दर 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया गया है. छूट का लाभ ले रही कंपनियों का वैकल्पिक कर 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है. इतना ही नहीं, कंपनियां अब 2 प्रतिशत सीएसआर फंड शोध कार्यों एवं विश्वविद्यालयों में खर्च कर सकती हैं, जिससे नये विषयों में शोध को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : रांची के बिरसा मुंडा जेल से बाहर निकले झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाये जा रहे हैं. इससे बैंकों को लाभ होगा. सरकार ने बाजार में 5 लाख करोड़ के ऋण प्रवाह के लिए बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दिये हैं, जिससे कॉरपोरेट सेक्टर और खुदरा व्यापारी बड़े पैमाने पर लाभवान्वित होंगे. घर, वाहन एवं उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए NHFC को 30 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

श्री राय ने कहा कि 31 मार्च, 2020 तक संकटग्रस्त किसी भी MSME को NPA घोषित नहीं किया जायेगा. इस प्रकार सरकार ने विगत एक माह में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं. श्री राय ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फायदे बताते हुए कहा कि कंपनियों के पास अधिक धन से निवेश बढ़ेगा, नये रोजगार का सृजन होगा, उत्पादन और आमदनी में वृद्धि के कारण देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा.

रघुवर सरकार की तारीफ

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्य की रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप तेजी से विकास कार्यक्रमों को लागू कर रही है. आज की प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुनील सिंह तथा प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel