14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति से मिले एमएस धौनी, रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, मछली घर से सिदो-कान्हू मोड़ तक वाहनों की नो इंट्री

रांची : रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह सोमवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित होगा. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही राष्ट्रपति के कारकेड के दीक्षांत मंडप तक आने और कार्यक्रम के बाद वहां से […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह सोमवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित होगा. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. साथ ही राष्ट्रपति के कारकेड के दीक्षांत मंडप तक आने और कार्यक्रम के बाद वहां से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होने के दौरान की यातायात व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही तैयार कर रखी है.
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति सुबह 9:50 बजे राजभवन से निकल कर दीक्षांत मंडप पहुंचे. जबकि 11:11 बजे समारोह से निकल कर एयपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे.
इस दौरान राजभवन गेट नंबर-1, रणधीर वर्मा चौक, मछली घर, एटीआइ मोड़, निगम पार्क और सिदो-कान्हू पार्क के समीप के मोड़ की अोर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. राष्ट्रपति के काफिले के गुजर जाने के बाद नियंत्रण सेक्टरों को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया जायेगा. राष्ट्रपति का काफिला हरमू रोड से सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए एयरपोर्ट जायेगा. इसके आधा घंटा पहले इस रोड में भी ट्रैफिक को रोक दिया जायेगा. जैसे-जैसे राष्ट्रपति का काफिला आगे बढ़ता जायेगा, ट्रैफिक चालू कर दिया जायेगा. तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति 11:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
5000 जवान और अफसर तैनात होंगे सुरक्षा में : रांची विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
आयोजन स्थल के अलावा राष्ट्रपति के आगमन-प्रस्थान वाले रूट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 5000 जवान व अफसर, 14 आइपीएस और 48 डीएसपी तैनात किये गये हैं. इसमें राष्ट्रपति के समारोह स्थल से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जानेवाला रूट भी शामिल है. इधर, रविवार शाम रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. साथ ही सुरक्षा में तैनात अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
अन्य लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का रूट : वीवीआइपी, सीनेट, सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल सदस्य, विद्यार्थी और आमजनों के लिए कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए कचहरी चौक, रांची कॉलेज चौक, स्टेट गेस्ट हाउस होते हुए पार्किंग स्थल तथा करमटोली चौक, मोरहाबादी फुटबाॅल मैदान, स्टेट गेस्ट हाउस होते हुए पार्किंग स्थल तक आयेंगे.
तैयारी पूरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि इस दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीआइजी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
11:11 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे राष्ट्रपति, अाधे घंटे के लिए रोक दिया जायेगा ट्रैफिक
पार्किंग स्थल
वीआइपी के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कैंटीन के पास
सीनेट, सिंडिकेट, एकेडेमिक काउंसिल सदस्य, मीडिया के लिए रांची विवि, हिंदी विभाग के पास
सिंडिकेट, एकेडेमिक काउंसिल सदस्य, विद्यार्थी के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम के पास
देवघर भी नहीं जा सके राष्ट्रपति
लगातार बारिश के कारण देवघर प्रशासन को अंतिम समय
में एटीसी क्लियरेंस नहीं मिला, जिस कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देवघर दौरा रद्द कर दिया गया. इसके पहले खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति का गुमला का कार्यक्रम भी स्थगित किया गया था. राष्ट्रपति तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ शनिवार शाम में रांची पहुंचे थे. उनको रविवार को गुमला व देवघर जाना था. दोनों जगहों का दौरा रद्द होने के बाद राष्ट्रपति ने रविवार को पूरे दिन राजभवन में विश्राम किया.
राष्ट्रपति ने किया मॉर्निंग वॉक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राजभवन में मॉर्निंग वॉक किया. दोनों ने सुबह राजभवन की चहारदीवारी के अंदर चहलकदमी की. उसके बाद से पूरे दिन वह राजभवन में ही रहे.
राष्ट्रपति से मिले एमएस धौनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने रविवार को राजभवन में राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मुलाकात की. धौनी प्रेसीडेंट सुइट में करीब आधे घंटे तक रहे और राष्ट्रपति से बात की.
आयोजन में यह ले जाना वर्जित
बैग, पर्स, छाता, पानी की बोतल, टिफिन
राजभवन की ओर से नहीं चले वाहन
सुरक्षा के मद्देनजर रातू रोड से राजभवन की ओर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. केवल कांके रोड की ओर से वाहनों का परिचालन रातू रोड की ओर किया जा रहा था. रातू रोड से राजभवन की ओर आनेवालें वाहनों को कचहरी की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. राजभवन की चारों ओर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें