कमल किशोर की बाकी सजा माफ, दो को रिहाई
26 Sep, 2019 7:45 am
विज्ञापन

रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर दो अक्तूबर को विभिन्न जेलों के 12 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्यस्तरीय समिति के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जिन सजायाफ्ता कैदियों […]
विज्ञापन
रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर दो अक्तूबर को विभिन्न जेलों के 12 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्यस्तरीय समिति के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जिन सजायाफ्ता कैदियों को रिहा किया जायेगा, उनमें आजसू के लोहरदगा से विधायक रहे कमल किशोर भगत शामिल हैं. 28 सितंबर 1993 को डॉ केके सिन्हा से मारपीट करने व रंगदारी मांगने के मामले में 23 जून 2015 को रांची कोर्ट से कमल किशोर भगत को सात साल की सजा सुनायी गयी थी. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
सजा सुनाये जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कमल किशोर भगत की विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी थी. अब उनकी बाकी बची सजा सरकार ने माफ कर दी है.
बाक्स :
बिरसा केंद्रीय कारा से ये होंगे रिहा :
-कमल किशोर भगत (49 वर्ष), पिता : लखन भगत, एदलहातु, बरियातू, रांची
-जीबू उरांव (62वर्ष), पिता : स्व. भूखा उरांव, चिड़ीसियार पाड़ा, कुड़ू, लोहरदगा
-सुमन टोप्पो उर्फ पगला (31 वर्ष), पिता : स्व. सिमोन टोप्पो, नगाड़ा, मांडर, रांची
-अजय भगत (49वर्ष), पिता : स्व. रघुनंदन प्रसाद, चैनपुर, गुमला
केंद्रीय कारा दुमका से ये होंगे रिहा :
-अंसारूल शेख (38वर्ष), पिता : स्व. जमाल शेख, कहारपाड़ा, बरहरवा, साहेबगंज
-सुंदर बेसारा (54वर्ष), पिता : स्व. गंगा बेसरा, बारी रणबहियार, रामगढ़
-मुन्नू बेसरा (52वर्ष), पिता : स्व. बड़का बेसरा, बारी रणबहियार, रामगढ़
-निताई पदो घोष (56वर्ष), पिता : स्व. भोलानाथ घोष, राणेश्वर, दुमका
-गौर घोष (52वर्ष), पिता : स्व. कन्हाई लाल घोष, राणेश्वर, दुमका
-भैटू शेख उर्फ भुटु शेख (40वर्ष), पिता : स्व. मनीरुद्दीन शेख, महेशपुर, पाकुड़
-रक्कीबुल शेख (38वर्ष), पिता : स्व. मनीरुद्दीन शेख, महेशपुर, पाकुड़
जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग से ये होंगे रिहा :
-धनेश्वर कुमार महतो (27वर्ष), पिता : नेवालाल महतो, करमा, मांडू, रामगढ़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










