लोजपा राज्य में छह सीटों पर लड़ेगी चुनाव : चिराग
22 Sep, 2019 1:21 am
विज्ञापन
पिपरवार /रांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव बड़कागांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लोगों के भविष्य को निर्धारित करनेवाला होगा. डबल इंजन वाली सरकार बनाकर यहां के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड के छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र इसमें से एक है. आनेवाला पांच […]
विज्ञापन
पिपरवार /रांची : झारखंड विधानसभा का चुनाव बड़कागांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लोगों के भविष्य को निर्धारित करनेवाला होगा. डबल इंजन वाली सरकार बनाकर यहां के लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड के छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र इसमें से एक है. आनेवाला पांच साल बड़कागांव के लोगों का भविष्य तय करेगा.
उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को बचरा चार नंबर मैदान में आयोजित जन सुझाव रैली में कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोजपा ने एनडीए को उन विधानसभा क्षेत्रों की सूची दी है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से भी इस संबंध में बात होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतरीन काम कर रहे हैं. केंद्र का घटक दल होने के कारण पार्टी की सोच भी समान है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










