28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18-19 सितंबर को आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय बंबू आर्टिनक्लेव का उदघाटन करेंगे गडकरी

रांची : 18-19 सितंबर को आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय बंबू आर्टिजन कॉनक्लेव का उदघाटन केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. 18 सितंबर को दिन के 11 बजे से दुमका इनडोर स्टेडियम में बंबू कॉनक्लेव का उदघाटन किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए सार्क देशों […]

रांची : 18-19 सितंबर को आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय बंबू आर्टिजन कॉनक्लेव का उदघाटन केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
18 सितंबर को दिन के 11 बजे से दुमका इनडोर स्टेडियम में बंबू कॉनक्लेव का उदघाटन किया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए सार्क देशों अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी आयेंगे. इनके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम के प्रतिनिधि भी हिस्सा लें रहे हैं. एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (इपीसीएच) भारत सरकार द्वारा 30 निर्यातकों की टीम भी भेजी जा रही है, जो बंबू के उत्पादों में निर्यात की संभावना पर बातचीत करेंगे.
रांची में अतिथियों के स्वागत के लिए टीम गठित : बताया गया कि उद्योग विभाग द्वारा कॉनक्लेव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में अतिथियों के स्वागत के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जो भी अतिथि आयेंगे, टीम उन्हें दुमका तक भेजने की व्यवस्था कर रही है. एक स्वागत कक्ष रांची एयरपोर्ट और एक रांची रेलवे स्टेशन में भी बनाया जा रहा है.
18 को होगा उदघाटन सत्र : 18 सितंबर को उदघाटन सत्र होगा. 19 सितंबर को बंबू पर एक बड़ा सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें प्रमुख रूप से स्टेट बंबू मिशन झारखंड के संजय सुमन, आइकिया की मनीषा पवार, केरल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉ इएम मुरलीथरण, इंस्टीट्यूट अॉफ फॉरेस्ट प्रोडक्टिविटी के वैज्ञानिक डॉ अनिमेष सिन्हा, महाराष्ट्र वन विभाग के प्रधान सचिव विकास खड़गे, महाराष्ट्र बंबू प्रमोशन फाउंडेशन के सीइओ विश्वनाथ गिरिराज समेत अन्य वक्ता हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें