ePaper

विस चुनाव को लेकर लोगों से बोले मोदी, झारखंड फिर लगायेगा डबल इंजन, 100 दिन में देश ने देखा ट्रेलर, अभी पूरी फिल्म बाकी

13 Sep, 2019 6:52 am
विज्ञापन
विस चुनाव को लेकर लोगों से बोले मोदी, झारखंड फिर लगायेगा डबल इंजन, 100 दिन में देश ने देखा ट्रेलर, अभी पूरी फिल्म बाकी

नागपुरी भाषा से संबोधन की शुरुआत धरती आबा, बिरसा मुंडा कर धरती झारखंड राइज कर सभी भाई बहिन के मोर बट से राउर मन के जमे-जमे जोहार रांची : नागपुरी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की. बाेले : आज याद फिर ताजा हो गयीं. सितंबर […]

विज्ञापन
नागपुरी भाषा से संबोधन की शुरुआत
धरती आबा, बिरसा मुंडा कर धरती झारखंड राइज कर सभी भाई बहिन के मोर बट से राउर मन के जमे-जमे जोहार
रांची : नागपुरी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की. बाेले : आज याद फिर ताजा हो गयीं.
सितंबर 2018 में प्रभात तारा मैदान से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ हुआ था. आज फिर से किसानों के बुढ़ापे में उनके लिए सहारा बनने वाली किसान मानधन पेंशन योजना और खुदरा व्यापारियों व स्वरोजगारियों की पेंशन योजना का शुभारंभ बिरसा मुंडा की भूमि से हो रहा है. एक तरह से झारखंड गरीब और आदिवासियों के कल्याण के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है. जब-जब विभिन्न योजनाओं की बात निकलेगी, तब-तब झारखंड का नाम लिया जाएगा कि जिस योजना का शुभारंभ झारखंड से हुआ, उससे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने रघुवर सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि विकास के काम में रघुवर और उनकी टीम ने काफी परिश्रम किया है. पहले घोटाले हाेते थे, अब पारदर्शी काम हो रहे हैं, बदलाव लाने का पूरा प्रयास किया है. प्रधानमंत्री ने आने वाले विधानसभा के लिए भी मंत्र दिया, कहा : अगले पांच वर्ष के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगायेगा.
साहिबगंज टर्मिनल पर बोले
प्रधानमंत्री ने साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल पर कहा कि यह प्रोजेक्ट सिर्फ झारखंड का नहीं है, यह हिंदुस्तान और दुनिया में झारखंड को नयी पहचान देने वाला है. यह जलमार्ग झारखंड को पूरे देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी जोड़ेगा. झारखंड के लोगों के लिए विकास की अपार संभावनाएं खुलने वाली हैं. इस जलमार्ग के कारण उत्तर भारत के साथ-साथ झारखंड पूर्वोत्तर के राज्य से भी जुड़ जायेगा.
विकास के काम में रघुवर और उनकी टीम ने काफी परिश्रम किया
क्या-क्या हुआ
नये विधानसभा भवन व साहिबगंज में बंदरगाह का उदघाटन
देश की तीन बड़ी योजनाएं हुई लांच
किसानों की पेंशन के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
दुकानदार व स्वरोजगार के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
देश भर में 462 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
शिलान्यास : 1238 करोड़ की लागत से झारखंड के नये सचिवालय भवन का
100 दिन में देश ने ट्रेलर देखा अभी पूरी फिल्म बाकी
चुनाव के समय कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था. एक ऐसी सरकार जो पहले से भी ज्यादा तेज गति से काम करेगी. एक ऐसी सरकार, जो जनता की आकांक्षाओं को पूरी करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. 100 दिन में देश ने इसका ट्रेलर देख लिया है. अभी पूरी फिल्म बाकी है. विकास हमारी प्राथमिकता ही नहीं, प्रतिबद्धता है. विकास का वादा ही नहीं, अटल इरादा भी रखते हैं.
36 मिनट में बोले
नये भारत के लिए सबको मिल कर आगे बढ़ना है, तभी देश आगे बढ़ेगा
देश की बड़ी योजनाओं का लॉचिंग पैड बना झारखंड
विकास का वादा ही नहीं, अटल इरादा भी रखते हैं
साहेबगंज टर्मिनल देश में ही नहीं, दुनिया में झारखंड को नयी पहचान देगा
विकास हमारी प्राथमिकता ही नहीं, प्रतिबद्धता है
गरीब की गरिमा, मर्यादा, सेहत, दवाई, बीमा, सुरक्षा, पेंशन, उसकी कमाई सब पर सरकार ने काम किया
लोगों से 100 दिन के काम पर लगवायी मुहर
पूछा- काम से संतुष्ट हैं, खुश हैं, आपका आशीर्वाद है ना
भ्रष्टाचार पर किया वार
जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाना है, कुछ लोग अंदर चले भी गये हैं
कुछ लोग देश से ऊपर थे, अदालत से ऊपर थे, आज जमानत के लिए अदालत का चक्कर लगा रहे
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar