Advertisement
रांची : जुलूस के दौरान आपस में भिड़े तलवारें चलीं, कई हुए घायल
रांची : डोरंडा के तुलसी चौक पर मंगलवार को दोपहर ढाई बजे मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे जुलूस में शामिल लोग अापस में भिड़ गये. हाथापाई होने के साथ तलवारें भी चलीं, जिसमें शमीम कुरैशी, उसका भगीना सुहैल कुरैशी व कुछ अन्य लोग घायल […]
रांची : डोरंडा के तुलसी चौक पर मंगलवार को दोपहर ढाई बजे मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे जुलूस में शामिल लोग अापस में भिड़ गये. हाथापाई होने के साथ तलवारें भी चलीं, जिसमें शमीम कुरैशी, उसका भगीना सुहैल कुरैशी व कुछ अन्य लोग घायल हो गये़
इस दौरान हाथीखाना का ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गया़ इस संबंध में डोरंडा थाना में शिकायत दर्ज की गयी है़ बताया जाता है कि तुलसी चौक पर डोरंडा बेलदार मुहल्ला, परसटोली, कुरैशी मुहल्ला, हाथीखाना का निशान लेकर लोग तुलसी चौक पहुंचे थे, उसी दौरान परसटोली के किसी युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करने लगे़ जब शमीम कुरैशी, सुहैल कुरैशी व अन्य बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गयी़
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची अौर समझा कर मामला शांत कराया़ इधर, झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है़ ऐसा नहीं होना चाहिए. इस मामले में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के लोगों को संज्ञान लेना चाहिए़
बेसबॉल स्टिक व तलवार से हुआ हमला : इधर, शमीम कुरैशी ने बताया कि परसटोली व बेलदार मुहल्ला के मुहर्रम जुलूस में शामिल युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था़ उसी बात को लेकर एक युवक के साथ मारपीट हो रही थी़
उसी को बचाने वह गये तो कुछ युवकों ने बेसबॉल स्टीक व तलवार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और पेट पर बेस बॉल स्टीक से व तलवार से आंख के नीचे कट गया है़ शमीम को रिम्स के न्यूरो सर्जरी में भर्ती कराया था, लेकिन वहां जगह नहीं रहने के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement