रांची : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद ने शनिवार को अपने स्वास्थ्य की पूरी रिपोर्ट मांगी है. जेल और रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखकर पूछा है कि वह कौन-कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं, इसकी उन्हें क्रमवार सूची उपलब्ध करायी जाये. वहीं उनकी किडनी कितनी फीसदी क्षतिग्रस्त हो गयी है और कितना काम कर रही है, इसके बारे में बताया जाये. स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट लालू प्रसाद ने शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि इसे अति आवश्यक समझते हुए तत्काल पूरी जानकारी दी जाये.
स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं लालू प्रसाद
लालू ने यह रिपोर्ट स्वास्थ्य के प्रति चिंतित होने के बाद मांगी है. सूत्रों की मानें तो उनकी दोनों किडनी पिछले कुछ समय से अच्छी तरह काम नहीं कर रही है. डॉक्टरों ने एक सप्ताह पहले बताया था कि किडनी 37 फीसदी ही काम कर रही है. किडनी फेल्योर के चौथे स्टेज के काफी करीब पहुंच गयी है, जिसने डॉक्टरों के साथ-साथ लालू की चिंता बढ़ा दी है.
40% काम कर रही किडनी डायलिसिस की जरूरत नहीं
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की किडनी 40 फीसदी काम कर रही है पहले यह 37 फीसदी ही काम कर रही थी. उनका इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने शनिवार को बताया कि लालू प्रसाद की कमर के नीचे बलतोड़ का घाव सूख गया है. फिलहाल उनको एंटीबॉयोटिक देना बंद कर दिया गया है. अब उम्मीद है कि किडनी का स्तर पहले से बेहतर होगा. शरीर में अभी भी संक्रमण का स्तर बरकरार है, लेकिन इसके लिए एंटीबॉयोटिक देने की जरूरत नहीं है.
वैसे किडनी की स्थिति पहले की तुलना में खराब हुई है. पहले किडनी का स्टेज ‘थर्ड ए’ था, जाे बढ़कर ‘थर्ड बी’ पर आ गया है. इसके बाद किडनी फोर्थ स्टेज में चली जाती है, जो खतरनाक होती है. मासिक स्वास्थ्य रिपोर्ट के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर प्रशासन को सूचना दी जायेगी. ब्लड प्रेशर बढ़ा है, जिसे नियंत्रित करने के लिए दवाएं कम की गयी हैं.
डायट में किया गया बदलाव : डायट में परिवर्तन के सवाल पर डॉ झा ने कहा कि ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए डायट में कुछ परिवर्तन किया गया है. सुबह नाश्ते में अंडे की संख्या (पीला भाग को हटाकर) कम कर दी गयी है. चार अंडे की जगह अब दो ब्वॉयल अंडा के सफेद भाग को खाने का निर्देश दिया गया है. इसे शनिवार से लागू कर दिया गया है.
- डॉ डीके झा ने लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी
- फिलहाल थर्ड ए से थर्ड बी स्टेज में चली गयी है किडनी
- नहीं दिया जा रहा एंटीबायोटिक, ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने पर मिलेगी मासिक स्वास्थ्य रिपोर्ट