Advertisement
रातू : बाइक सवार अपराधियों ने महिला से “41 हजार छीने
रातू : थाना क्षेत्र के उमवि रातू के समीप एनएच-75 पर बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार को दोपहर करीब 2.30 बजे एक महिला से 41 हजार रुपये छीन कर भाग गये. बानापीड़ी निवासी बानो खातून बैंक ऑफ इंडिया रातू चट्टी शाखा से रुपये निकाल कर अपने बेटे महफूज आलम के साथ बाइक जेएच 01बी […]
रातू : थाना क्षेत्र के उमवि रातू के समीप एनएच-75 पर बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार को दोपहर करीब 2.30 बजे एक महिला से 41 हजार रुपये छीन कर भाग गये. बानापीड़ी निवासी बानो खातून बैंक ऑफ इंडिया रातू चट्टी शाखा से रुपये निकाल कर अपने बेटे महफूज आलम के साथ बाइक जेएच 01बी 7399 से घर जा रही थी.
इस दौरान अपाची बाइक से दो अपराधी आये और प्लास्टिक के थैला में रखे रुपये को झपट कर परिषद के सामनेवाली गली से भाग निकले. हालांकि महफूज अपराधियों का पीछा करते हुए दीपक टिंबर तक गया, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला.
जानकारी के मुताबिक बानो खातून को भीमराव आंबेडकर आवास मिला है. जिसकी प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपये उसके खाता में आया था. उसी राशि को निकाल कर वह अपने घर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल व बैंक जाकर पूछताछ की. पीड़िता ने मामले में अज्ञात दो लोगों पर छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
बाइक समेत दो चोर पकड़े गये
बुढ़मू. ठाकुरगांव पुलिस ने कुड़ू थाना क्षेत्र के रानी टोंगरी निवासी नीरज उरांव और कैरो थाना क्षेत्र के अमहट निवासी आनंद उरांव को चोरी करते हुए पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन रजक रात्रि गश्त के दौरान ठाकुरगांव में चंद्रिका चौधरी के गुमटी के पास दो चोर को बगैर नंबर के पल्सर बाइक में सामान लादते हुए देखा. पुलिस को देख कर दोनों भागने लगे. पुलिस ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ा और उनके पास से बगैर नंबर की पल्सर बाइक, मॉनिटर, की-बोर्ड, सीपीयू, यूपीएस, प्रिंटर, होम थियेटर और माउस जब्त किया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ठाकुरगांव में इससे पहले भी चोरी का प्रयास किये थे, लेकिन सफल नहीं हुए थे. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement