Advertisement
रांची : तीन विमान से पहुंचे 468 हाजियों का स्वागत
कुछ हाजियों का सामान आया, लेकिन कई का सामान अभी भी दिल्ली में रांची : राज्य के हाजियों का तीसरा,चौथा और पांचवां जत्था मंगलवार को एयर इंडिया के विमान से मदीना से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. पहला विमान दिन के 10.30, दूसरा 11.10 और तीसरा 1.30 बजे आया. तीनों जहाज मिलाकर 468 हज यात्री पहुंचे. […]
कुछ हाजियों का सामान आया, लेकिन कई का सामान अभी भी दिल्ली में
रांची : राज्य के हाजियों का तीसरा,चौथा और पांचवां जत्था मंगलवार को एयर इंडिया के विमान से मदीना से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. पहला विमान दिन के 10.30, दूसरा 11.10 और तीसरा 1.30 बजे आया. तीनों जहाज मिलाकर 468 हज यात्री पहुंचे. पहले विमान में 148, दूसरे में 160 और तीसरे में 160 हाजी थे. ये हाजी रांची, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा , देवघर, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और पलामू सहित अन्य जिले के थे. तीन जत्थाओं के आने से एयरपोर्ट परिसर स्थित हज टर्मिनल में लोगों की भीड़ लगी रही.
नये कार्यपालक अधिकारी ने योगदान दिया
हज समिति के नये कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने मंगलवार को अपने पद पर योगदान दे दिया है. मौके पर राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान, समिति के सदस्य इकबाल फातिमी, प्रवक्ता अधिवक्ता तनवीर अब्बास आदि थे.
हज हाउस जाकर ले सकते हैं अपना सामान
हाजियों का सामान मंगलवार को रांची पहुंचा. सोमवार को काफी संख्या में हाजियों का सामान दिल्ली से रांची नहीं आया था, जिससे वह काफी परेशान हो गये थे. हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि सभी हज यात्रियों का सामान हज हाउस में आ गया है. जिनका भी सामान है, वह यहां से आकर ले जा सकते हैं. उधर मंगलवार को भी काफी संख्या में लोगों का सामान नहीं आया. उनका सामान बुधवार को आने की संभावना है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement