23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : आपत्तिजनक टिप्पणी पर था जेल में, जमानत के बाद पहुंचा कॉलेज, तो की गयी मारपीट

मारवाड़ी कॉलेज के पास हुई घटना, छात्रों के दोनों गुट ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन रांची : सोशल मीडिया पर पूर्व में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी शुभम के साथ मंगलवार को छात्रों के एक गुट ने मारपीट की. मारवाड़ी कॉलेज के समीप यह घटना उस वक्त हुई, जब वह […]

मारवाड़ी कॉलेज के पास हुई घटना, छात्रों के दोनों गुट ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

रांची : सोशल मीडिया पर पूर्व में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी शुभम के साथ मंगलवार को छात्रों के एक गुट ने मारपीट की.
मारवाड़ी कॉलेज के समीप यह घटना उस वक्त हुई, जब वह कॉलेज में क्लास करने जा रहा था. शुभम को कोर्ट से अभी हाल ही में जमानत मिली है. इतने दिनों के बाद वह मंगलवार को ही कॉलेज आया था, तभी छात्रों के एक गुट ने उस पर हमला कर दिया़ इस मामले को लेकर शुभम की ओर से कोतवाली व दूसरे पक्ष से आसिफ की ओर से हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
इधर, शुभम के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोपी आसिफ व उनके दोस्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई छात्र संगठन कोतवाली थाना पहुंचे तथा दिन के एक बजे से तीन बजे तक वहां हंगामा और प्रदर्शन किया. बाद में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के समझाने पर छात्र माने. कोतवाली पुलिस ने शुभम का मेडिकल भी कराया है़
मारपीट के आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली थाना में हंगामा
10-15 लोगों पर घेरकर गाली-गलौज व मारपीट करने का लगाया आरोप
मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार ने कोतवाली थाना में दिये गये आवदेन में बताया है कि वह कॉलेज में क्लास करने गया था. उसी समय आसिफ खान, अमीरुल, तहसीन अकरम, आमिर, आदिल, अशरफ, शाहनवाज व 10-15 अज्ञात लोग पहुंचे और उसे घेरकर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने लगे.
इसकी शिकायत करने वह प्राचार्य के पास जा रहा था़, तभी कॉलेज के पास लोगों को इकट्टा होते देखा. तब वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ स्कूटी में बैठकर वहां से निकलने लगा़ इसके बाद उनलोगों ने दोनों को मारना शुरू कर दिया. इससे उनके पैर, कंधे व चेहरे पर चोट आयी है़ घटना के बाद आक्रोशित कॉलेज छात्रों ने कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी़
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की़ इधर, शुभम सहित अन्य छात्रों को कोतवाली थाना जाते देख आरोपी युवक आसिफ भी कोतवाली थाना की ओर आया था़ तभी उसे देख कर अचानक आक्रोशित सैकड़ों छात्र धरना-प्रदर्शन छोड़ उसे पकड़ने के लिए सड़क की अोर दौड़ पड़े. छात्रों को अपनी ओर आता देख आरोपी बाइक से हिंदपीढ़ी की ओर भाग गया.
मामले की होगी जांच, फिर होगी कार्रवाई : डीएसपी
इधर, डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी़ वहीं मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य यूसी मेहता ने कॉलेज कैंपस में मारपीट की घटना से इनकार किया है.
दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन
इधर, दूसरे गुट की ओर से आसिफ ने शुभम, अभिषेक सहित अन्य अज्ञात लोगों पर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में आसिफ ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel