17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हाजियों के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी पर हुई चर्चा

रांची : राज्य हज समिति की बैठक गुरुवार को हज हाउस परिसर में हुई. इस दौरान हाजियों के आगमन को लेकर होनेवाली तैयारी पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि दो सितंबर से हाजियों का आगमन शुरू हो रहा है. उनके आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल में विशेष व्यवस्था की जायेगी. […]

रांची : राज्य हज समिति की बैठक गुरुवार को हज हाउस परिसर में हुई. इस दौरान हाजियों के आगमन को लेकर होनेवाली तैयारी पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि दो सितंबर से हाजियों का आगमन शुरू हो रहा है.
उनके आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल में विशेष व्यवस्था की जायेगी. बैठक में एयरपोर्ट वॉलिंटियर पास, टेंट हाउस, पानी की व्यवस्था व हज हाउस में हाजियों के ठहरने के इंतजाम पर चर्चा की गयी. राज्य हज कमेटी के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि तैयारी को लेकर संबंधित विभागों के साथ पत्राचार भी किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बार चार हाजियों की मौत हो गयी है. इनमें तीन महिला व एक पुरुष हैं. इनके नाम हैं- सहाबुद्दीन खान (पलामू), नूरजहां (रांची), हसीना निशा (कोडरमा) और शहनाज बानो (देवघर). इनमें एक की मिट्टी मंजिल मीणा में और तीन की मक्का में की जा चुकी है. उनका एक साइड का एयर फेयर रांची एंबारकेशन 52325 और कोलकाता एंबारकेशन 46336 हज कमेटी इंडिया से वापस किया जा रहा है. बैठक में हज कमेटी के कार्यपालक अधिकारी परवेज इब्राहीमी, सदस्य मो फारुख सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें