10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 31 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे शिक्षक

निदेशक से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, मांगों को लेकर वार्ता को विफल बताया रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने संघ की सभी मांगों पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता की. संघ की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर बनायी […]

निदेशक से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, मांगों को लेकर वार्ता को विफल बताया
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने संघ की सभी मांगों पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता की. संघ की ओर से प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर बनायी जा रही नियमावली को अंतिम रूप देने से पहले संघ के प्रतिनिधियों को भी इसे दिखाने का आग्रह किया गया. शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गयी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने दोनों मामलों में कार्रवाई का आश्वासन दिया.
संघ का कहना है कि इन दो मांगों के अलावा अन्य मांगों पर सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया. ऐसे में वार्ता विफल हो गयी. संघ की ओर से प्रोन्नति से मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक बनाने पर राेक लगाने और 50 वर्ष की उम्र सीमा पर ही प्रधानाध्यापक बनने के प्रावधान में बदलाव की मांग की गयी.
इसके अलावा स्थानांतरण नियमावली में संशोधन की मांग संघ की ओर से की गयी. इन मांगों पर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला. संघ की अन्य मांगों में अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को ग्रेड वन का लाभ देना, उर्दू शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल हैं. वार्ता सफल नहीं होने के बाद अब शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, दीपक दत्ता समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें