14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे के माहौल में निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, अनुशासन का रखा जायेगा ध्यान

रांची : मुहर्रम के जुलूस काे लेकर महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लीलू अली अखाड़ा के तहत आने वाले तमाम अखाड़े के क्षेत्रीय खलीफा व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस आपसी भाईचारे व सौहार्द के माहौल में पूरे जोशो खरोस के साथ निकाला जायेगा़ इसमें […]

रांची : मुहर्रम के जुलूस काे लेकर महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लीलू अली अखाड़ा के तहत आने वाले तमाम अखाड़े के क्षेत्रीय खलीफा व पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का जुलूस आपसी भाईचारे व सौहार्द के माहौल में पूरे जोशो खरोस के साथ निकाला जायेगा़ इसमें अनुशासन का पूरा ध्यान रखा जायेगा़

बैठक को रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो सलाउद्दीन,लीलू अली अखाड़े के तहत आनेवाले तमाम क्षेत्र के खलीफा कासिम भाई, मो एनामुल, सोनू, शाहबाज बबलू, बाबी भाई, सुल्तान अधिवक्ता, औरंगजेब, मो सुहैल, मो नदीम, मो एनामुल (कांटा टोली), शकील हबीबी, सेराज इब्राहिमी, मो शरीक, सज्जाद खान, राजा भाई, तनवीर खान,मो नसीम, अतहर इमाम, मो सुहैल, आजाद कुरैशी ने संबोधित किया़ मौके पर मो इमरान, साबिर खान, सुहैल खान, जफर आलम, आरिफ भाई, अख्तर, मुश्ताक, राजू मौजूद थे़ लीलू अली उखाड़ा के कार्यकारी खलीफा मो सज्जाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया़
अगले साल होगा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का चुनाव
इस अवसर पर कांटाटोली के मो नौशाद खान (कोषाध्यक्ष) को पदोन्नति देते हुए रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया़ इसकी विधिवत घोषणा महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो सलाउद्दीन (संजू) ने की़ इस बात पर भी सहमति बनी कि रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का कार्यकाल पूरा हो चुका है़
कम समय रहने के कारण इस साल कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया, इसलिए इस साल रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पूर्व में चुने गये पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे़ चुनाव आगामी वर्ष, 2020 में किया जायेगा़ बैठक का संचालन रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो इसलाम ने किया़
गुदरी चौक का मुहर्रम का जुलूस स्थगित किया गया
रांची़ महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सरपरस्त हाजी मो जुबैर का निधन हो जाने के कारण गुदरी चौक का मुहर्रम का जुलूस स्थगित किया गया है़ बाकी तमाम अखाड़े के खलीफा अपने-अपने क्षेत्र से निर्धारित तिथि व समय पर जुलूस निकालेंगे़
समय व तिथि की घोषणा मुहर्रम का चांद नजर आने के बाद लीलू अली उखाड़ा के प्रमुख खलीफा और रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी. यह बैठक लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू की अध्यक्षता में गुदरी चौक स्थित हाजी मो असलम वैंक्वट हाल में हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें