Advertisement
रांची : अनुसंधान की बारीकी सीखेगी पुलिस
रांची : पुलिस लाइन में सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हुआ, जो 26 से 31 अगस्त तक चलेगा़ उद्घाटन डीआइजी अमोल वी होमकर ने किया़ ड्यूटी मीट में दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के पुलिस पदाधिकारी भाग ले रहे है़ं डीआइजी ने कहा कि पुलिस ड्यूटी […]
रांची : पुलिस लाइन में सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ हुआ, जो 26 से 31 अगस्त तक चलेगा़ उद्घाटन डीआइजी अमोल वी होमकर ने किया़ ड्यूटी मीट में दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा के पुलिस पदाधिकारी भाग ले रहे है़ं
डीआइजी ने कहा कि पुलिस ड्यूटी मीट का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को अपराध अनुसंधान की बारीकियों से अवगत कराना है़ वर्तमान में अपराध का दायरा इतना बढ़ गया है कि बिना वैज्ञानिक अनुसंधान के किसी को भी दोषी करार देना मुश्किल काम है. वहीं, जांच के दौरान भी साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान बेहद जरूरी है़ डीआइजी ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण तभी होगा, जब मजबूत साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट अपराधियों को सजा देगी़ डीआइजी ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक प्रकार का अभ्यास है, जो राज्य स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक की प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों को अपनी दक्षता साबित करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है़ पुलिसकर्मी प्रतियोगिता के माध्यम से अनुसंधान के सभी वैज्ञानिक तकनीकों को सीख कर झारखंड पुलिस का नाम देश में रोशन करें, यही हमारा उद्देश्य है़
एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा पुलिस का मूल काम अनुसंधान और वारदातों को पर्दाफाश करने का है़ इस प्रतियोगिता में सीखे गये गुर और ज्ञान का प्रदर्शन बेहद अहम है़ जो अनुसंधान में काम आता है. कार्यक्रम में पांच जिलों के 76 प्रतिनिधि भाग ले रहे है़ं, जो वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे़
इन विषयों पर होगी प्रतियोगिता: विधि विज्ञान, अपराध अनुसंधान में नियम कानून, कोर्ट का फैसला और फिंगर प्रिंट विषय पर प्रतियोगिता होगी़ जमादार और सिपाही स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस ऑब्जर्वेशन, कंप्यूटर जागरूकता (सैद्धांतिक व व्यावहारिक), वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, क्राइम चेकिंग सहित अन्य विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement