Advertisement
रातू थाना में चोरी के आरोपी ने कंबल फाड़ लगायी फांसी
रांची/रातू : रातू थाना के हाजत में बंद नेसार अंसारी (23) का शव शुक्रवार को तड़के शौचालय के वेंटिलेटर में फंदे से लटका मिला. उसने कंबल फाड़ कर फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. मृतक लावालौंग (चतरा) निवासी कलीम अंसारी का पुत्र था. वह पत्नी नुसरत परवीन के साथ रातू के अलकमर कॉलोनी में रहता […]
रांची/रातू : रातू थाना के हाजत में बंद नेसार अंसारी (23) का शव शुक्रवार को तड़के शौचालय के वेंटिलेटर में फंदे से लटका मिला. उसने कंबल फाड़ कर फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. मृतक लावालौंग (चतरा) निवासी कलीम अंसारी का पुत्र था. वह पत्नी नुसरत परवीन के साथ रातू के अलकमर कॉलोनी में रहता था. सूचना मिलते ही पत्नी और सास गुलनाज परवीन थाना पहुंची़ं इधर, रिम्स में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम किया गया.
लापरवाही का आरोप : मृतक की पत्नी नुसरत परवीन व सास गुलनाज परवीन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि नेसार को 20 अगस्त की दोपहर पकड़कर थाना लाया गया था.
कहा कि नेसार अंसारी की हत्या की गयी है. पुलिस ने एक बार भी उनसे मुलाकात करने नहीं दी. पुटकल टोली निवासी मो नाजिर के घर से 19 अगस्त को चोरी हुई थी. इस संबंध में 20 अगस्त को मो नाजिर ने नेसार अंसारी सहित अन्य तीन पर केस दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement