Advertisement
रांची : सिपेज से भी लगातार आ रहा है स्कूल परिसर में पानी
रांची : जेल रोड स्थित आवासीय बालिका विद्यालय की नारकीय स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. सिपेज से लगातार आ रहे गंदे पानी का जमा रहना व छात्राअों के बीमार पड़ते जाने से स्थिति खराब होने के कारण 22 अगस्त से विद्यालय में पढ़ाई नहीं होगी. विद्यालय को बंद कर दिया गया है. कुछ […]
रांची : जेल रोड स्थित आवासीय बालिका विद्यालय की नारकीय स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. सिपेज से लगातार आ रहे गंदे पानी का जमा रहना व छात्राअों के बीमार पड़ते जाने से स्थिति खराब होने के कारण 22 अगस्त से विद्यालय में पढ़ाई नहीं होगी. विद्यालय को बंद कर दिया गया है.
कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होने पर कक्षाएं शुरू होंगी. स्कूल प्रबंधन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को विद्यालय में रह रहीं कक्षा नाै, 10, 11 व 12वीं की सभी 260 छात्राअों को घर भेज दिया. 20 अगस्त को कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक की 120 बच्चियों को पढ़ाई स्थगित कर घर भेजा गया था. छात्राएं पहले से ही बीमार पड़ने लगी थीं.
विद्यालय कैंपस की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण सभी छात्राअों को घर भेजा गया. पठन-पाठन को स्थगित कर दिया गया है. स्थिति में सुधार होते ही कक्षाएं शुरू होंगी. पानी की निकासी हो रही है, लेकिन स्थिति में बहुत बदलाव नहीं हो पाया है.
वीणा लकड़ा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement