Advertisement
रांची : नहाने के लिए पाइप में कर दिया छेद, चार दिन तक 40 हजार लोगों को नहीं मिला पानी
रांची : बूटी से निकलनेवाली 33 इंच टाउन लाइन के लीकेज के कारण लगातार चौथे दिन बड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. 40,000 से अधिक लोगों को चार दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. पिछले शुक्रवार से ही इस समस्या के कारण कोकर, बूटी, इरबा, लालपुर, कांटाटोली, सिरम टोली, बहु बाजार, चुटिया, नामकुम, लोवाडीह […]
रांची : बूटी से निकलनेवाली 33 इंच टाउन लाइन के लीकेज के कारण लगातार चौथे दिन बड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. 40,000 से अधिक लोगों को चार दिनों से पानी नहीं मिल रहा है.
पिछले शुक्रवार से ही इस समस्या के कारण कोकर, बूटी, इरबा, लालपुर, कांटाटोली, सिरम टोली, बहु बाजार, चुटिया, नामकुम, लोवाडीह व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. कोकर पुल के ऊपर इस लाइन के तीन-चार ज्वाइंट में लीकेज हो गया था. लीकेज दुरुस्त करने में ही चार दिन का समय लग गया. इस कारण उपरोक्त सभी क्षेत्रों में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.
लोग निजी एवं सरकारी बोरिंग पर पूरी तरह निर्भर हो गये हैं. इस संबंध में बूटी ईई केके वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोग आये दिन ज्वाइंट मेेें लीकेज करके उसमें स्नान करते थे. हमेशा इस ज्वाइंट को भर दिया जाता है, लेकिन इस बार तीन चार ज्वाइंट में लीकेज हो गया. पुल के ब्रिज को भी दुरुस्त करते हुए सभी ज्वाइंट को फिर से ठीक ढंग से दुरुस्त करना जरूरी था. उन्होंने कहा कि मंगलवार से जलापूर्ति समान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement