रांची : विधानसभा चुनाव व राजधानी में चल रहीं विकास योजनाओं को लेकर सोमवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. जिला के सभी एआरओ और एइआरओ को बूथ लेवल मैनेजमेंट व बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया. जेंडर रेशियो को बेहतर करने के लिए रांची, हटिया और कांके को विशेष निर्देश दिया गया.
वहीं युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के साथ-साथ कलस्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने का निर्देश दिया. सभी एआरओ और एइआरओ को वोटर स्लिप वितरण के लिए विस्तृत प्लान 15 अक्तूबर तक समर्पित करने को कहा. इधर, डीसी ने योजनाओं की धीमी प्रगति वाले प्रखंड के बीडीओ को फटकार लगाते हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.