ePaper

कस्तूरबा स्कूलों में 14,127 सीटें रिक्त, बदलेगी नामांकन प्रक्रिया

15 Aug, 2019 12:38 am
विज्ञापन
कस्तूरबा स्कूलों में 14,127 सीटें रिक्त, बदलेगी नामांकन प्रक्रिया

रांची : राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कुल 14127 सीटें रिक्त रह गयीं. विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 203 विद्यालयों में कुल 91350 सीटें हैं. विद्यालय में कुल 77223 छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में कुल 36788 और नौ से 12वीं में […]

विज्ञापन

रांची : राज्य के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कुल 14127 सीटें रिक्त रह गयीं. विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 203 विद्यालयों में कुल 91350 सीटें हैं. विद्यालय में कुल 77223 छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक में कुल 36788 और नौ से 12वीं में 40435 छात्राएं नामांकित हैं. सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से शत-प्रतिशत सीट पर नामांकन का लक्ष्य रखा है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी चल रही है.

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन लिया जाता है़ विद्यालय में भोजन, आवास, पोशाक और किताब समेत अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है़ं प्रत्येक विद्यालय में 150 सीटें है़ं
राज्य सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भी खोला है. विद्यालय वैसे प्रखंडों में खोले गये हैं, जिनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नहीं था़ विद्यालय राज्य सरकार ने अपने स्तर से खोला है़ इन विद्यालयों में भी पठन-पाठन शुरू है.
नामांकन के लिए जैक लेगा प्रवेश परीक्षा
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वर्तमान में कक्षा छह में सीधे नामांकन लिया जाता है. अब इसमें बदलाव किया जायेगा. इसमें नामांकन के लिए अब प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. कक्षा छह में नामांकन के समय प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसकी जिम्मेदारी जैक को दी जायेगी. प्रति वर्ष दिसंबर से जनवरी तक नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिससे कि अप्रैल से सत्र शुरू हो सके.
सभी विद्यालयों में इंटर के तीनों संकाय की पढ़ाई नहीं
राज्य के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्लस टू स्तर पर तीनों संकाय (कला,विज्ञान, वाणिज्य) की पढ़ाई नहीं होगी. इसके लिए विद्यालयों का चयन किया जायेगा. राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से इस वर्ष मात्र 7436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. तीनों संकाय मिलाकर एक विद्यालय में 384 सीटें हैं. किसी भी विद्यालय में तीनों संकाय की शत-प्रतिशत सीट पर नामांकन नहीं हुआ. इसके लिए विद्यालयों को चिह्नित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.
किस जिले में कितनी सीटें रिक्त रह गयी हैं
जिला सीट
बोकारो 859
चतरा 829
देवघर 531
धनबाद 303
दुमका 577
गढ़वा 1569
गिरिडीह 882
गोड्डा 647
गुमला 871
हजारीबाग 631
जामताड़ा 231
खूंटी 218
कोडरमा 320
लातेहार 260
लोहरदगा 281
पाकुड़ 339
पलामू 205
प.सिंहभूम 1109
पूर्वी सिंहभूम 02
रामगढ़ 219
रांची 1106
साहेबगंज 1116
सरायकेला-खरसावां 637
सिमडेगा 485
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar