रांची : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि सुनिश्चित किया जाये कि समय-समय पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थानों की जांच करायी जाये तथा अवैध कार्यों में संलिप्त डॉक्टरों एवं संस्थानों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाये. उन्होंने लिखा है कि पूर्व में रांची जिला के रातू चटकपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किये गये इलाज के कारण एक मरीज की मृत्यु हो गयी थी.
Advertisement
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करें
रांची : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि सुनिश्चित किया जाये कि समय-समय पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे चिकित्सकों एवं चिकित्सा संस्थानों की जांच करायी जाये तथा अवैध कार्यों में संलिप्त डॉक्टरों एवं […]
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई के लिए विभाग के स्तर से डीसी को लगातार पत्र लिखा जाता रहा है. विशेषकर पाकुड़, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ एवं गिरिडीह जिलों में ऐसे कई व्यक्ति अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे हैं. इन स्थानों पर गलत इलाज के कारण विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती रहती है. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.
लाइसेंस कैसे मिला, सीएस बतायें
प्रभात खबर में पिछले दिनों झोलाछाप डॉक्टरों पर छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचिव ने रांची सिविल सर्जन से जवाब तलब किया है. उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा है कि किन परिस्थितियों में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत झोलाछाप डॉक्टर को सिंगल प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया.
गौरतलब है कि 30 जुलाई 2019 को प्रभात खबर में रिपोर्ट छपी थी कि आसानी से लाइसेंस हासिल कर लोगों की जान से खेल रहे झोलाछाप डॉक्टर, इसे सचिव ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन से जवाब मांगा है.
पाकुड़, गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा रामगढ़ एवं गिरिडीह जिलों में ऐसे कई व्यक्ति अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे हैं
संस्थानों की जांच करायी जाये व अवैध कार्यों में संलिप्त डॉक्टरों एवं संस्थानों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement