Advertisement
रांची : पूर्व जीएम के घर से 10 लाख के गहने व दो लाख की चोरी
सामलौंग स्थित सरकारी क्वार्टर नंबर सी-33 में हुई वारदात रांची : नामकुम हाइटेंशन के पूर्व जीएम सतीश चंद्र विद्यार्थी के सामलौंग स्थित सरकारी क्वार्टर सी- 33 मेें बुधवार को दिनदहाड़े 10 लाख के गहने व सवा दो लाख रुपये की चोरी हो गयी़ सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस पहुंची़ जांच के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व […]
सामलौंग स्थित सरकारी क्वार्टर नंबर सी-33 में हुई वारदात
रांची : नामकुम हाइटेंशन के पूर्व जीएम सतीश चंद्र विद्यार्थी के सामलौंग स्थित सरकारी क्वार्टर सी- 33 मेें बुधवार को दिनदहाड़े 10 लाख के गहने व सवा दो लाख रुपये की चोरी हो गयी़ सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस पहुंची़ जांच के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलाया़ श्री विद्यार्थी के बयान पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
भतीजी के घर गयी थी पत्नी और पूर्व जीएम ऑफिस : जानकारी के मुताबिक श्री विद्यार्थी की पत्नी उषा विद्यार्थी मंगलवार को पूजा करने पहाड़ी मंदिर गयी थी़ं पूजा करने के बाद वो रात में अपनी भतीजी के घर रूक गयी थीं.
वहीं श्री विद्यार्थी बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे घर में ताला लगा कर पास में स्थित अपने ऑफिस श्रीराम इलेक्ट्राॅम चले गये थे़ इसी बीच चोर घर के पीछे चहारदीवारी फांद कर आंगन में पहुंच गये. इसके बाद खिड़की का रॉड निकाल कर संभवत: किसी बच्चे को कमरे में प्रवेश कराया होगा, जिसने दरवाजा खोल दिया. इसके बाद अन्य चोरों ने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया़ श्री विद्यार्थी ने बताया कि घर में वे और उषा ही रहते है़ं बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है़ कहा कि बुधवार को लगभग डेढ बजे लंच करने घर आये थे.
कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद मिला़ किचन की खिडकी से देखा तो सामान बिखरा हुआ था़ गार्ड को बुलाकर पीछे के रास्ते से कमरे में भेजा तो उसने दरवाजा खोला़ अंदर देखा कि अलमारी, सूटकेस, बक्से से सारा समान गायब था़ भुक्तभोगी के अनुसार अलमारी में रखे सवा दो लाख रुपये, सोने की छह चेन, मंगलसूत्र, सोने का सिक्का, गिन्नी, छह अंगूठी, चांदी के छह सिक्के और दस जोड़ी पायल गायब है, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है़
हरमू पटेल पार्क के समीप बंद घर से चोरी : इधर, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हाउस नंबर ए-44 में चाेरों ने बंद घर से नकद सहित करीब चार लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर कोलकाता से राहुल सिन्हा बुधवार की शाम रांची पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर उनकी नानी का है. वह पटना गयी हैं. खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी़
रांची़ : कोकर में महिला से उचक्कों ने छीनी चेन
रांची़ : कोकर बाजार स्थित परिधान वस्त्रालय के समीप बाइक सवार दो अपराधी ममता श्रीवास्तव से चेन छीन कर कोकर चौक की ओर फरार हो गये़ घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है़ इस संबंध में उनके पति अभय श्रीवास्तव ने सदर थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पति-पत्नी कोकर के हैदर अली रोड नंबर-आठ में रहते हैं. ममता श्रीवास्तव ने बताया कि वह घटना के वक्त एक्सरसाइज करके लौट रही थी़ं उस वक्त बारिश भी हो रही थी. बारिश से बचने के लिए छाता खोला ही था तभी एक बाइक से दाे युवक पीछे से आये़ जब तक वह कुछ समझ पातीं तब तक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चेन खींच ली.
उन्हें लगा कि चेन छाते में फंस गयी है. वह चेन खोजने लगी, तो युवक ने उन्हें अपनी अंगुली में फंसी चेन दिखायी और फिर दोनों कोकर की ओर भाग गये़ ममता ने शोर भी मचाया, लेकिन दोनों दूर निकल चुके थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement