19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सरकारी अधिकारी ही दबाये बैठे हैं लाखों का बिजली बिल

बिपिन सिंह रांची : एक ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरे राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाने के सपने को पूरा करने में जुटे हैं, दूसरी ओर उनके अपने ही अधिकारी उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि अकेले रांची में 1108 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बकाया एक लाख […]

बिपिन सिंह
रांची : एक ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरे राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाने के सपने को पूरा करने में जुटे हैं, दूसरी ओर उनके अपने ही अधिकारी उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि अकेले रांची में 1108 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बकाया एक लाख रुपये से ज्यादा का है.
एक आम उपभोक्ता दिन-रात मेहनत कर पूरी ईमानदारी से समय पर बिजली का बिल चुकाता है, वहीं एक खास तबका बिजली का उपभोग तो जमकर करता है, लेकिन बिल की अदायगी नहीं करता. इस श्रेणी में सार्वजनिक-निजी कार्यालय, बड़े कारपोरेट, नेता-मंत्री और शहर के कई ऐसे नामचीन लोग शामिल हैं.
प्रभात खबर जनहित में इस खबर का प्रकाशन कर रहा है, हमारी मंशा किसी के प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या उनकी भावनाएं आहत करने की नहीं है. हम अपने उत्तरदायित्वों को समझते हैं और ऐसा कर हम समय पर बिजली बिल का भुगतान करनेवाले लोगों और सरकार की मदद कर रहे हैं.
विभाग/संस्था का नाम बकाया राशि
हजारीबाग-रांची एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा, चुट्टुपालू घाटी 3,69,683
असिस्टेंट डायरेक्टर, उद्योग, रेशम जेएसडीआइ कैंपस, इटकी 1,21,079
सब पोस्ट मास्टर, ओरमांझी, सीजी 1,21,336
सेकंड मेडिकल ऑफिसर, फैमिली प्लानिंग, आेरमांझी, बीजी 1,22,589
झारखंड ग्रामीण बैंक,चकला-ओरमांझी 1,25,224
बीडियो, आेरमांझी, बीजी 126194
एसडीइ फोन, कांके, आरवीसी कैंपस 2,43,413
मुखिया, अरसंडे पंचायत 2,46,462
मुखिया, बोड़या पंचायत 2,46,462
मुखिया, ग्रामीण जलापूर्ति योजना 2,52,056
मुखिया कांके साउथ पंचायत 2,92,370
सीइओ, आरएमसी, रांची, अंबेडकर नगर, चिरौंदी 3,33,195
छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल, थड़पखना 1,28,438
असिस्टेंट इंजीनियर वाटर सप्लाई, बलदेव सहाय लेन 1,47,481
नर्स मिडवाइफ 5, 82,789
झारखंड स्टेट पॉल्यूशन, सीएनटी बोर्ड, फिरायालाल 2,01,447
जेआरडीए, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड 2,47,440
डायरेक्टर टेक्सि, बिरसा बिहार, पहाड़ी मंदिर जीपीओ 3,30,466
असिस्टेंट इंजीनियर, कांके रोड 1,36,975
स्टेट हाइवे अथॉरिटी, दीनदयाल नगर 1,07,578
कोल एग्जीक्यूटिव वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 1,00,320
इंडियन ओवरसीज बैंक 1,04,720
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1,08,371
झारखंड स्टेट खादी विलेज इंडस्ट्री बोर्ड 1,20,525
असिसटेंट डायरेक्टर सर्वे, एटीइटीसी कैंपस, हेहल 2,54,831
मैनेजर मेंटेनेंस, ब्लॉक वन, सेक्टर वन, खेलगांव 1,20,858
ब्रांच मैनेजर एसबीआइ एटीएम 1,41,219
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर, जेएसआइए, होटवार 1,82,344
आइआइएम हॉस्टल, खेलगांव, ब्लॉक वन, खेलगांव 1,96,533
प्रिंसिपल, गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, बूटी रोड 1,98,245
मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, टीएच रोड 2,43,724
पोस्ट मास्टर जनरल, रीजन पंप हाउस 4,45,985
एसडीइपी, बीएसएनलएल, कांटाटोली, स्टेट प्लाजा 4,49,931
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर आरएनसी भवन 7,42,178
इनकम टैक्स कमिश्नर, आइटी कॉलोनी, लालपुर 1,11,653
डिविजनल इंजीनियर, पीएनटी, वर्द्धमान कंपाउंड लालपुर 1,48,512
प्रधानाचार्य, गवर्नमेंट बीवर्ड गर्ल्स हाइस्कूल, वेलफेयर 2,73,450
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1,08,919
एसडीइआरआइयूबी, बीएसएनएल, देबुका लेन, लालपुर 1,14,763
प्रिंसिपल गवर्नमेंट वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 2,61,246
आइआइएम हॉस्टल, ब्लॉक वन, खेलगांव 3,45,224
इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डीडब्ल्यू एंड डब्ल्यूएस डिविजन 5,10,929
ऑफिसर इंचार्ज, बरियातू थाना 9,63,146
असिस्टेंट डायरेक्टर, जी-90 ए, होटवार 15,11,583
जेनरल मैनेजर, जी-172 ए, होटवार 16,71,508
एसपी टेक्निकल, टेटरा कम्यूनिकेशन 18,16,858
मोरहाबादी सबस्टेशन 19,84,93
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरआरडीए, दादा-दादी पार्क मैदान 21,18,273
मोरहाबादी सब स्टेशन 28,34,924
रातू रोड सब स्टेशन 35,73,942
मोरहाबादी सब स्टेशन 36,97,064
गैरिसन इंजीनियर, आर्मी स्कूल अपोजिट सेंट्रल 48,20,729
गैरिसन इंजीनियर, जीटीसीएसजी 71,91,884
ऑफिसर इंचार्ज, पुलिस स्टेशन, पिठोरिया 7,67,093
मैसर्स गैरिसन इंजीनियर, फायरिंग रेंज 1,13,646
गैरिसन इंजीनियरिंग, क्लब रोड 6,39,344
पिगरी डेवलपमेंट ऑफिसर, पीडीओ ऑफिस कांके 40,74,185
बीडीओ, ओरमांझी 4,04,590
कृषि ग्राम विकास केंद्र, हुटूप रुक्का, इरबा 4,25,315
मेंबर सेक्रेट्री झारखंड जू अथॉरिटी, ओरमांझी 4,32,520
इंजीनियर डीडब्ल्यू एंड एस, सब डिवीजन, ओरमांझी 7,16,187
रिमांड होम, डूमरदगा, बूटी मोड़ 8,40,161
सुपरिटेंडेंट महिला प्रोबेशन होम, नामकुम 1,48,427
सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस लाइन टैंक रोड 1,05,091
एसएसपी रांची, यूएस टावर, मेन रोड 1,09,250
असिस्टेंट इंजीनियर, डीवीएल एंड एस, सब डिवीजन ओरमांझी 8,2,672
डिप्टी सुपरिटेंडेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, स्वर्णरेखा हाइड्रल डिवीजन 23,16,090
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डूंडे, पिस्का, ओरमांझी 1,29,62,316
एइ, टेलेक्स, टेलीफोन एक्सचेंज, नामकुम 1,45,117
इएसआइ हॉस्पिटल नामकुम 1,05,120
केनरा बैंक, धर्मशाला रोड 2,62,411
बीडीओ ऑफिस, नामकुम-वन 2,69,693
जिला एनिमल हसबेंडरी ऑफिस, एचबी रोड चुटिया 7,01,253
वीडब्ल्यूएससी, ड्रिंकिंग वाटर, खिजरी, नामकुम 9,54,903
इएसआइ हॉस्पिटल नामकुम रांची रूलर 10,41,067
असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर, पीएचडी सिरमटोली 17,31,144
डिविजनल इंजीनियर, जीएमजे बीएसएनएल नामकुम 19,31,534
वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 1,28,935
डिप्टी सेक्रेटरी कस्तूरबा खादी ग्राम उद्योग संस्थान-टू 2,02,381
इंचार्ज, मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, गोंदली पोखर 7,63,838
मैनेजर मिलिट्री, डेरी फार्म नामकुम 7,98,232
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चाय बागान, जैक नामकुम 21,90,448
प्रशासक, रांची नगर निगम मोरहाबादी मैदान हाई मास्ट लाइट 3,73,803
प्रशासक रांची नगर निगम मोरहाबादी मैदान हाई मास्ट 7,21,452
रांची म्युनिसिपल कॉरपोरेशन वाटर बोर्ड धोबी घाट 1,40,012
रांची म्युनिसिपल काॅरपोरेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटाटोली 31,97,884
रांची म्युनिसिपल काॅरपोरेशन वाटर बोर्ड, कोकर 1,30,147
रांची म्युनिसिपल काॅरपोरेशन, वाटर पंप, खादगढ़ा, कांटाटोली 3,89,893
एक्स ऑफिसर, रांची नगर निगम, ओल्ड हजारीबाग रोड 15,05,186
एक्स ऑफिसर, रांची नगर निगम, चेशायर होम रोड, बरियातू 9,09,657
एक्स ऑफिसर, रांची नगर निगम, बूटी रोड 20,57,074
नोट : इस सूची में कई अन्य विभागों और कार्यालयों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें हम जगह की कमी के कारण प्रकाशित नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें