Advertisement
रांची : नक्सलियों से बदला लेने के लिए बना पीएलएफआइ का उग्रवादी
रांची : व्यवसायी सह जमीन कारोबारी रामदयाल साहू से लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादी प्रेम सिंह सहित चार लोगों को रविवार को एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में बसिसा निवासी समीर धनवार, कांके नगड़ी निवासी सुरेश मुंडा और हेथू निवासी विनय कुमार वर्मा शामिल है. जेल […]
रांची : व्यवसायी सह जमीन कारोबारी रामदयाल साहू से लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादी प्रेम सिंह सहित चार लोगों को रविवार को एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया. जेल जानेवालों में बसिसा निवासी समीर धनवार, कांके नगड़ी निवासी सुरेश मुंडा और हेथू निवासी विनय कुमार वर्मा शामिल है.
जेल भेजने से पहले प्रेम सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में उसके बड़े भाई बुद्धदेव सिंह की हत्या भाकपा माओवादियों ने कर दी थी. हत्या का बदला लेने के लिए वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ में शामिल हो गया.
गिरफ्तारी के करीब 10- 15 दिन पहले वह रांची आया था. सुरेश मुंडा के साथ वह बिरसा चौक से बाइक से एयरपोर्ट रोड पहुंचा. वहां विनय वर्मा ने रामदयाल साहू का मोबाइल नंबर दिया. इसके बाद प्रेम सिंह ने उसे 20 लाख रुपये रंगदारी के लिए फोन किया. लेवी के लिए फोन करने पर रामदयाल साहू ने खुद को गरीब बताते हुए सिर्फ 1.50 लाख तक देने का आश्वासन दिया था. प्रेम ने पूर्व में गुमला से दो बार जेल जाने की बात को भी स्वीकार किया है. मालूम हो कि पुलिस ने सबसे पहले मामले में समीर को गिरफ्तार किया था.
उसकी निशानदेही पर प्रेम सिंह और सुरेश मुंडा गिरफ्तार किये गये. इसके बाद तीनों की निशानदेही पर विनय कुमार वर्मा गिरफ्तार किया गया था. तीन अन्य लोगों ने भी पूछताछ में योजना बनाने और घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement