21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उत्खनन के दौरान पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखें : सरयू

रांची : पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेवारी सबकी है. उत्खनन के दौरान पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना जरूरी है. उद्योग और माइनिंग में यह ध्यान रखें कि वनों की अंधाधुंध कटाई नहीं हो. प्रकृति और वन्य जीवों को संरक्षित रखना भी जरूरी है. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्या […]

रांची : पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेवारी सबकी है. उत्खनन के दौरान पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखना जरूरी है. उद्योग और माइनिंग में यह ध्यान रखें कि वनों की अंधाधुंध कटाई नहीं हो. प्रकृति और वन्य जीवों को संरक्षित रखना भी जरूरी है. यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्या में कही.

श्री राय एसोचैम के नेशनल माइनिंग, मेटल्स एवं मेटलर्जी पर आयोजित सम्मिट कम अवार्ड्स कार्यक्रम में बोल रहे थे. उद्योग निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं. इसके लिए उद्योग जगत से सरकार सुझाव ले रही है. अतिथियों का स्वागत एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक भरत कुमार जायसवाल ने किया.
बेहतर उपलब्धि के लिए मिला पुरस्कार : एसोचैम ने खनन सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर उपलब्धि के लिए कंपनियों व उनके अधिकारियों को सम्मानित किया.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनोवेटिव माइनिंग के लिए पुरस्कार मिला, जबकि जेएसपीएल के अधिकारी एनए अंसारी को सीइओ आॅफ द इयर, इलेक्ट्रो स्टील के डिप्टी सीइओ पंकज मल्हान को उत्खनन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग के लिए एवं इलेक्ट्रो स्टील के ही एक अन्य अधिकारी बी. एक्का को पुरस्कृत किया गया.
मंत्री सरयू राय ने प्रमाण पत्र व मोमेंटो दिये. यूूरेनियम कॉरपोरेशन के कार्यपालक निदेशक एके सारंगी, इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज मल्हान, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अरुणेष भारती ने भी अपने विचार रखे.
10-15 ब्लॉक का जल्द होगा आॅक्शन
खान व भूतत्व विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी ने कहा कि झारखंड में जल्द ही 10 से 15 ब्लॉक का आॅक्शन होगा. ऑक्शन में ग्रेफाइट, माइक्रा, लाइम स्टोन, कॉपर आदि की खदानों का आॅक्शन होगा. केंद्र से बेस प्राइस मिलते ही आॅक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी. 70 माइंस और मिनरल ब्लॉक भी तैयार है. इसका भी आॅक्शन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें