रांची : आइएएस अधिकारी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को राज्य कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन डायरेक्टर का प्रभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय युवकों का कौशल विकास करना सोसाइटी का एकमात्र लक्ष्य है. स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को स्थानीय उद्योगों के मुताबिक प्रशिक्षित किया जायेगा.
2009 बैच के मुकेश कुमार ने रवि रंजन का स्थान लिया है. वहीं श्री रंजन ने ग्रामीण विकास विभाग में योगदान दिया. मौके पर नये मिशन निदेशक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले और उनके कार्यों व कर्तव्यों की जानकारी ली. श्री कुमार ने मिशन के कार्यकलापों की तीव्र गति बनाये रखने पर जोर दिया.