Advertisement
रांची : विमान में बम होने व मैनेजर को गोली से उड़ाने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार
विमान पकड़ने एयरपोर्ट आ रहा था, पुलिस ने पकड़ा रांची : विस्तारा के विमान यूके-754 में बम होने की सूचना देकर सोमवार को रांची एयरपोर्ट पर दहशत फैलाने वाले शख्स सतीश कुमार सिंह को रांची पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी रांची एयरपोर्ट रोड में ऑटो से हुई. […]
विमान पकड़ने एयरपोर्ट आ रहा था, पुलिस ने पकड़ा
रांची : विस्तारा के विमान यूके-754 में बम होने की सूचना देकर सोमवार को रांची एयरपोर्ट पर दहशत फैलाने वाले शख्स सतीश कुमार सिंह को रांची पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया.
उसकी गिरफ्तारी रांची एयरपोर्ट रोड में ऑटो से हुई. उस वक्त वह दूसरा विमान पकड़ने एयरपोर्ट जा रहा था. पुलिस के मुताबिक उसने सुबह में अपना मोबाइल ऑन किया था. इसके बाद उसे ट्रेस कर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में सतीश ने कबूल किया कि अपने मोबाइल संख्या 8887925485 से फोन कर विमान में बम होने की सूचना दी थी. साथ ही उसे धमकी भी दी थी कि ज्यादा परेशान करोगे, तो रांची एयरपोर्ट पर आने के दौरान गोली से उड़ा देंगे.
सतीश ने पुलिस की पूछताछ में यह कहा कि उसने सोमवार की शाम 7.52 बजे संजीव कुमार को फोन कर कहा था कि आपके विमान में प्रॉब्लम है. टेक ऑफ के लिए स्टार्ट करने के दौरान विस्फोट भी हो सकता है.
यह विस्फोट पांच मिनट के अंदर हो जायेगा. आपके विमान में बम है. मैं रॉ में हूं. आपके फ्लाइट में मेरी बुकिंग सतीश कुमार सिंह के नाम से है. आपका विमान पांच मिनट में ब्लास्ट हो जायेगा, इसलिए उसे उड़ने से रोकें. वहीं विस्तारा के मैनेजर ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि जब उन्होंने सतीश कुमार सिंह से पूछा कि बम विमान में कहां रखा हुआ है, तो सतीश सिंह ने कहा कि सीआइएसएफ मैनेजर से पूछिये. अब मुझे परेशान न करें. मैं आऊंगा, तो आपको गोली से उड़ा दूंगा. मेरा नाम सतीश कुमार सिंह है और रॉ में मैं असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हूं.
संजीव ने पुलिस को बताया कि सतीश सिंह से बातचीत के बाद उन्होंने तत्काल स्टेशन सिक्यूरिटी इंचार्ज अनूप त्रिवेदी और एयरपोर्ट मैनेजर सायनदेव घोष को इसकी जानकारी देकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा. वहीं सतीश सिंह से जब पूछा गया कि उसने बम की गलत अफवाह क्यों फैलायी, तो बोला कि विमान छूट नहीं जाये, इसलिए ऐसा किया था. उसने यह भी जानकारी पुलिस को दी थी कि उसे दिल्ली से बरेली जाना था. वह बरेली में एक निजी कंपनी में काम करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement