19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 77 हजार परीक्षार्थी कल से देंगे मैट्रिक-इंटर की संपूरक परीक्षा

परीक्षार्थियों के लिए राज्य भर में बनाये गये 132 केंद्र प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जैक ने स्कूल-कॉलेजों को जारी किया दिशा-निर्देश परीक्षा को लेकर सभी जिलों को भेजा गया उत्तरपुस्तिका व प्रश्न पत्र रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी. जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर […]

परीक्षार्थियों के लिए राज्य भर में बनाये गये 132 केंद्र
प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जैक ने स्कूल-कॉलेजों को जारी किया दिशा-निर्देश
परीक्षा को लेकर सभी जिलों को भेजा गया उत्तरपुस्तिका व प्रश्न पत्र
रांची : राज्य में मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी. जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर उत्तरपुस्तिका व अन्य परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी है. मैट्रिक में राज्यभर में 40324 परीक्षार्थी है. मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्यभर में 74 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर में तीनों संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य) मिलाकर कुल 37496 परीक्षार्थी हैं. कला में 13337, वाणिज्य में 5082 व विज्ञान में 19077 परीक्षार्थी हैं. इंटर की परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रवेश पत्र जैक की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 31 जुलाई और एक अगस्त को होगी. स्कूल कॉलेज प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री 29 जुलाई तक जैक कार्यालय से प्राप्त कर लेंगे. प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्र, उपस्थिति विवरणी और उत्तरपुस्तिका छह अगस्त तक जमा करने के लिए कहा गया है. वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की प्रायोगिक परीक्षा में असफल या अनुपस्थित परीक्षार्थी संपूरक प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इन परीक्षार्थियों का केंद्र अपने स्कूल-कॉलेज में होगा. इंटर की परीक्षा 23 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी.
रांची में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
रांची. संपूरक परीक्षा को लेकर रांची में बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय बरियातू, संत अन्ना इंटर कॉलेज, संत जॉन्स इंटर कॉलेज, बालिका उच्च विद्यालय बुंडू,ौरऔर संत मारग्रेट विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 को
रांची : मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 29 और 30 जुलाई को होगी. परीक्षा संबंधित विद्यालय में ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर जैक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विद्यालय सादा अंक पत्र और आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित कागजात 27 जुलाई तक अपने जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए उत्तरपुस्तिका की व्यवस्था संबंधित विद्यालय द्वारा की जायेगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन का अंक पत्र छह अगस्त तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को दस अगस्त तक पत्र जैक कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर परीक्षा के पूर्व इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है. इसके बाद प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर इसके लिए परीक्षार्थी जिम्मेदार होंगे.
रांची : अगस्त में जारी होगा रिजल्ट
रांची : मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जायेगी. रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें