21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पदाधिकारियों व आम लोगों के बीच संवाद बढ़े : बर्णवाल

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा की रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी जिला के हर व्यक्ति तक पहुंचें, इसे सभी जिलों के उपायुक्त सुनिश्चित करें. जनहित से जुड़े सरकारी निर्णयों […]

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा की
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी जिला के हर व्यक्ति तक पहुंचें, इसे सभी जिलों के उपायुक्त सुनिश्चित करें. जनहित से जुड़े सरकारी निर्णयों से भी लोगों को अवगत करायें.
इसके लिए प्रचार-प्रसार के सभी संसाधनों का इस्तेमाल करें़ पदाधिकारियों व आमलोगों के बीच संवाद बढ़ायें. सूचनाओं का त्वरित गति से आदान-प्रदान हो. डॉ बर्णवाल शनिवार को सूचना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने जिलों में चल रहे जनसंपर्क कार्यों की समीक्षा की.
लोगों को दें सकारात्मक जानकारी : डॉ बर्णवाल ने उपायुक्तों से कहा कि वे सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं. इसके लिए मेला-प्रदर्शनी, जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, फ्लैक्स, बोर्ड आदि के साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का व्यापक और प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल करें.
सूचनाओं की जानकारी देने में सोशल मीडिया सशक्त माध्यम : डॉ बर्णवाल ने कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया के आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल लोगों को सूचनाएं देने के लिए ज्यादा से ज्यादा किया जाये. इसके साथ बल्क एसएमएस, व्हाट्स पर न्यूज ब्रॉडकास्ट पर विभिन टारगेट ग्रुप को कनेक्ट करें. इसके साथ प्रेस कांफ्रेस आदि का फेसबुक व अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण भी किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें