10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बहाली के नाम पर टीवीएनएल ने कमाये 66.38 लाख रुपये

रांची : नौकरी एवं बहाली के नाम पर तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड(टीवीएनएल) ने बेरोजगारों से 66.38 लाख रुपये कमा लिये. यह राशि प्रबंधन के पास बच गयी है. सूचना अधिकार अधिनियम के तहत खुदीराम दास द्वारा मांगी सूचना में टीवीएनएल प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि एम्प्लॉयमेंट नोटिस नंबर 1/2017 और 2/2016 तहत आवेदन शुल्क […]

रांची : नौकरी एवं बहाली के नाम पर तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड(टीवीएनएल) ने बेरोजगारों से 66.38 लाख रुपये कमा लिये. यह राशि प्रबंधन के पास बच गयी है.
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत खुदीराम दास द्वारा मांगी सूचना में टीवीएनएल प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि एम्प्लॉयमेंट नोटिस नंबर 1/2017 और 2/2016 तहत आवेदन शुल्क के रूप में टीवीएनएल को कुल 74.78 लाख रुपये प्राप्त हुए. उक्त राशि में से 8.40 लाख रुपये नियोजन के लिए नियुक्त एजेंसी को भुगतान किया गया है. यानी बहाली के नाम पर टीवीएनएल के पास शुद्ध कमाई के रूप में 66.38 लाख रुपये बच गये.
गौरतलब है कि तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एम्प्लॉयमेंट नोटिस नंबर 1/2017 के तहत पर्सनल अॉफिसर, एकाउंट अॉफिसर, इस्टेट अॉफिसर, सेफ्टी अॉफिसर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(आइटी), असिस्टेंट पर्सनल अॉफिसर और असिस्टेंट अॉपेरटर के कुल 58 पदों के लिए आवेदन मंगाये गये थे.
वहीं, नोटिस नंबर 2/2016 के तहत लोअर डिवीजन असिस्टेंट, कंप्यूटर टाइपिस्ट एक व दो के लिए कुल 44 पदों के लिए आवेदन मंगाये गये थे. सामान्य श्रेणी के आवेदकों से आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये व आरक्षित श्रेणी के आवेदकों से 500 रुपये लिये गये थे.
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में टीवीएनएल प्रबंधन को 74.78 लाख रुपये मिले. जिसमें परीक्षा व इंटरव्यू आयोजित करने के लिए नियुक्त एजेंसी को 8.40 लाख रुपये भुगतान किये गये. शेष राशि टीवीएनएल के खाते में चली गयी. टीवीएनएल द्वारा इन पदों पर नियुक्ति कर ली गयी, पर लगातार सूचना अधिकार के तहत इन नियुक्तियों के खिलाफ आवेदन आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें