10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डेढ़ साल में पूरे राज्य में 6000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

बिपिन सिंह यातायात नियमों के उल्लंघन पर और सख्त हुआ परिवहन विभाग रांची : वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन न करनेवालों पर परिवहन विभाग अब पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो गया है. यातायात नियमों की अनदेखी पर चालान तो काटा ही जा रहा है, साथ ही मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस भी […]

बिपिन सिंह
यातायात नियमों के उल्लंघन पर और सख्त हुआ परिवहन विभाग
रांची : वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन न करनेवालों पर परिवहन विभाग अब पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो गया है. यातायात नियमों की अनदेखी पर चालान तो काटा ही जा रहा है, साथ ही मौके पर ही ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जा रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में राज्य भर में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 4,975 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किये जा चुके हैं. जबकि, वर्ष 2019 में अब तक करीब 1000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किये जा चुके हैं. इनमें सर्वाधिक संख्या वाहन चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल, ओवर स्पीड जैसी गलतियों को लेकर की गयी है.
विभाग से मिले आंकड़े बताते हैं कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों में रांची, जमशेदपुर और धनबाद के लोग सबसे आगे हैं. अकेले जमशेदपुर के वर्ष 2018 में 1105 लाइसेंस रद्द किये गये थे. जबकि, धनबाद में 481 लोगों के लाइसेंस को मौके पर ही सस्पेंड किया गया था.
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा-19 के तहत ऐसी कई स्थितियां हैं जब ट्रैफिक पुलिस आपका ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद्द कर सकती है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने झारखंड में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंता जतायी है.
विभाग को मिला है लक्ष्य
परिवहन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो के साथ सोमवार को राजस्व संग्रहण की राज्य स्तरीय बैठक हुई. इसमें राज्य के नौ ट्रैफिक जिलों रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, देवघर, सरायकेला और रामगढ़ के अंदर पुलिस को भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई का अधिकार दिया गया है. यहां हर माह यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले 12000 दोपहिया चालकों और 1000 हल्के व भारी वाहनों के चालकों पर कार्रवाई का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, बड़े जिलों को 500 ड्राइविंग लाइसेंस हर माह निलंबित करने का लक्ष्य दिया गया है.
साल-दर-साल बढ़ रहे मौत के आंकड़े
राज्य में वर्ष 2015 के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में कुल 2,893 लोगों की जान गयी थी. वहीं, वर्ष 2016 में यह आंकड़ा बढ़ कर 3,027 हो गया. वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इन आंकड़ों में वर्ष 2016 की तुलना में चार फीसदी की वृद्धि हो गयी थी. पिछले साल 2017-18 के दौरान सड़क हादसों में 11 मौत रोजाना दर्ज किये गये. जबकि इस साल प्रथम तिमाही के दौरान ही यह आंकड़ा 1800 पहुंच गया है.
किस श्रेणी में कितने लाइसेंस हुए सस्पेंड
मोबाइल के उपयोग 1429
ओवर स्पीड 1057
ओवर लोड 1528
अन्य कारण 961
नोट : आंकड़े वर्ष 2018 के
तो निलंबित हो जायेगा लाइसेंस
ड्रंक एंड ड्राइव, हेलमेट न पहनना, ओवर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाइल का यूज, गाड़ी ओवरलोड होना, नंबर प्लेट न होना आदि गलतियां बार-बार दोहराने पर जेल और जुर्माना या दोनों हो सकता है. साथ ही, लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें