Advertisement
रांची : तीन माह में जीएसटी से मिला 4200 करोड़ रुपये का राजस्व
रांची : झारखंड में जीएसटी की पहली तिमाही में रिकॉर्ड वसूली हुई है. सीजीएसटी, रांची से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल, मई और जून महीने में सीजीएसटी की रांची सर्किल से लगभग 4200 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं. पहली तिमाही में विभाग ने 3800 करोड़ रुपये का राजस्व जमा करने का लक्ष्य […]
रांची : झारखंड में जीएसटी की पहली तिमाही में रिकॉर्ड वसूली हुई है. सीजीएसटी, रांची से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल, मई और जून महीने में सीजीएसटी की रांची सर्किल से लगभग 4200 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं.
पहली तिमाही में विभाग ने 3800 करोड़ रुपये का राजस्व जमा करने का लक्ष्य रखा था. यानी, तय लक्ष्य से 400 करोड़ रुपये अधिक वसूले गये हैं. यह पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही से 60 प्रतिशत अधिक है.
वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य से 16,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा गया है. मालूम हो कि जीएसटी लागू होने के बाद पिछले दो वर्षों से राज्य 17 फीसदी डेफिसिट में है. जीएसटी लागू करने के फाॅर्मूले के मुताबिक शुरुआती पांच वर्षों तक राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार कर रही है. जीएसटी लागू हुए दो वर्ष बीत चुके हैं. अगले तीन वर्षों में झारखंड को डेफिसिट दूर करना होगा.
अन्यथा राज्य को होने वाले नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार नहीं करेगी. जीएसटी से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर प्रयास कर रही है. राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी भी राजस्व में वृद्धि की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए फर्जी कंपनियों की पहचान करने की मुहिम भी चलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement