रांची : मेडिका अस्पताल में सोमवार को स्वाइन फ्लू की संदिग्ध महिला मरीज को भर्ती कराया गया है. महिला को सांस लेने की शिकायत पर भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज शनिवार से गुरुनानक अस्पताल में चल रहा था.
मेडिका में महिला का इलाज डाॅ विजय मिश्रा की देखरेख में चल रहा है. इधर, गुरुनानक अस्पताल के सेक्रेटरी प्रदीप सिंह चड्डा का कहना है कि महिला को चार माह पहले स्वाइन फ्लू हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हो गयी थी. हमारे यहां उसका स्वाइन फ्लू का इलाज नहीं चल रहा था.