Advertisement
रांची : युवतियों की सुरक्षा को लेकर चलेगा अभियान
एसएसपी तैयार कर रहे योजना, साइबर सेल की डीएसपी होंगी नोडल अफसर रांची : राजधानी में जल्द ही पुलिस महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगी. अभियान चलाने की योजना एसएसपी अनीश गुप्ता तैयार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियान की नोडल अफसर साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा को बनाया […]
एसएसपी तैयार कर रहे योजना, साइबर सेल की डीएसपी होंगी नोडल अफसर
रांची : राजधानी में जल्द ही पुलिस महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगी. अभियान चलाने की योजना एसएसपी अनीश गुप्ता तैयार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियान की नोडल अफसर साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा को बनाया जायेगा.
उनके नेतृत्व में अभियान के तहत महिला कॉलेज के अलावा जहां भी युवतियां पढ़ती हैं वहां पुलिस की टीम जाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी. ताकि उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी होती है जैसे छेड़खानी सहित अन्य घटना, तब युवतियां कार्रवाई के लिए तत्काल पुलिस का सहयोग ले सकती हैं.
शिकायत करने को लेकर भी युवतियों को जागरूक किया जायेगा. पुलिस को सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जायेगा. यह नंबर सभी ऑटो और कैब में लिखा रहेगा. नंबर को दूसरे स्थानों पर भी डिसप्ले किया जायेगा. इसके अलावा अापराधिक घटनाओं की सूचना देने के लिए पुलिस द्वारा प्रयोग किये जा रहे शक्ति एेप के प्रयोग को लेकर भी युवतियों और महिलाओं को जागरूक किया जायेगा.
मॉल सहित दूसरे स्थानों पर शॉपिंग के लिए जानेवाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मॉल के आस- पास शक्ति कमांडो की टीम को भी सक्रिय जायेगा. ताकि जानकारी मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा भी महिला और युवतियों की सुरक्षा को लेकर अन्य पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement