Advertisement
रांची : एक से वेंडर मार्केट में दुकान लगायेंगे फुटपाथ दुकानदार
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने सरकार के प्रति जताया आभार रांची : कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक के फुटपाथ दुकानदार एक जुलाई वेंडर मार्केट में दुकान लगायेंगे. उक्त बातें रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के लोगों ने कही. संघ ने कहा कि वेंडर मार्केट बनाने के लिए हम राज्य सरकार व नगर […]
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने सरकार के प्रति जताया आभार
रांची : कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक के फुटपाथ दुकानदार एक जुलाई वेंडर मार्केट में दुकान लगायेंगे. उक्त बातें रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के लोगों ने कही. संघ ने कहा कि वेंडर मार्केट बनाने के लिए हम राज्य सरकार व नगर निगम के प्रति आभार प्रकट करते हैं. मौके पर संघ की अनिता दास, नागेंद्र पांडेय, दीपक सिंह, शर्मिला नेवार आदि मौजूद थे.
दुकान आवंटन में गड़बड़ी की जांच करे नगर निगम
संघ के सदस्यों ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य मो इशाक ने दुकान आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की है. अगर ऐसा है, तो नगर निगम इसकी जांच करे. निगम देखे कि उसने जिसे दुकान आवंटित किया है, वह फुटपाथ दुकानदार है या नहीं. अगर एक भी व्यक्ति ऐसा मिलता है, जिसने फुटपाथ पर कभी दुकान नहीं लगायी है और उसे मार्केट में दुकान आवंटित कर दी गयी है, तो ऐसे लोगों का आवंटन रद्द किया जाना चाहिए.
मार्केट के दूसरे तल्ले पर फैली है गंदगी, होगी दिक्कत
एक जुलाई से इस मार्केट में 347 दुकानदार दुकान लगाने जा रहे हैं. दूसरी तरफ इस मार्केट के दूसरे तल्ले पर गंदगी फैली हुई है. ज्ञात हो कि 22 जून को मार्केट परिसर में नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में दुकानदारों को वेंडिंग प्रमाण पत्र दिया गया था. इस दौरान इस्तेमाल हुए फूलों के माले, नाश्ते के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास यहां बिखरे पड़े हैं.
रांची : एक गुट ने फुटपाथ पर ही दुकान लगाने की घोषण की
रांची : नगर निगम ने एक जुलाई से कचहरी चौक से सर्जना चौक तक के क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित कर फुटपाथ दुकान लगाने पर रोक लगा दी है. वहीं फुटपाथ दुकानदारों के एक गुट ने निगम के इस फरमान का विरोध किया है.
झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर व टीवीसी सदस्य इशाक अहमद ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि नगर निगम ने जो टाउन वेंडिंग कमेटी बनायी है, वह खुद अवैध है. टाउन वेंडिंग कमेटी में हरिजन, दिव्यांग, अल्पसंख्यक वर्ग सहित 10 वर्षों तक स्ट्रीट वेंडर के क्षेत्र में शामिल रहने वाले एनजीओ के प्रतिनिधि को रखना था, लेकिन इसमें फर्जीवाड़ा किया गया है.
नगर आयुक्त ने जबरदस्ती नो वेंडिंग जोन घोषित किया है. इसका फुटपाथ दुकानदार विरोध करेंगे. जिन दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकान नहीं मिला है, वे एक जुलाई को सड़क पर ही दुकान लगायेंगे. साथ ही प्रदर्शन करेंगे. दो जुलाई को व्यवसाय स्थल पर काला झंडा लगायेंगे. छह जुलाई को शहर के सभी 53 वार्डों में नगर आयुक्त का पुतला दहन करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement