14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गड़बड़ी करनेवालों पर करें कार्रवाई, वरना कोर्ट जायेंगे

रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में बाहरी लोगों को दुकान देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फुटपाथ दुकानदारों ने इस मामले में नगर निगम के अफसरों से लेकर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों तक पर धांधली का आरोप लगाया है. कमेटी के सदस्य मो इशाक अहमद उर्फ बबलू का आरोप […]

रांची : अटल स्मृति वेंडर मार्केट में बाहरी लोगों को दुकान देने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फुटपाथ दुकानदारों ने इस मामले में नगर निगम के अफसरों से लेकर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों तक पर धांधली का आरोप लगाया है.
कमेटी के सदस्य मो इशाक अहमद उर्फ बबलू का आरोप है कि कमेटी के सदस्यों ने ही 50 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों का नाम कटवाया है. इसी मुद्दे पर गुरुवार को वेंडर मार्केट के समीप 50 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों ने धरना भी दिया. मो इशाक अहमद ने कहा कि अगर निगम छूटे हुए दुकानदारों को जगह आवंटित नहीं करता है और फर्जीवाड़ा में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो वे कोर्ट की शरण में जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन हॉकरों के पास कागजात हैं और जो वास्तविक दुकानदार हैं, उन्हें दुकान दिया जाये. टीवीसी के वैसे सदस्य जिन्होंने अपने परिवार वालों को मार्केट में जगह दिलायी है, उनके आवंटन रद्द किये जायें. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर, इश्तेयाक अहमद, राजेश चौरसिया, रामेश्वर पासवान सहित सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
टेंट और साउंडबॉक्स जबरन हटाया: इधर, वेंडर मार्केट के पास धरना देने पहुंचे फुटपाथ दुकानदारों को नगर निगम के अधिकारियों ने धरना देने से रोकने की कोशिश की. सुबह जैसे ही धरना के लिए टेंट लगाया गया, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निगम की एक टीम वहां पहुंची और साउंड बॉक्स व टेंट को जबरन हटाया. जब फुटपाथ दुकानदारों ने हंगामा किया तो टीम वापस लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें