बुढ़मू : खनन विभाग ने बुधवार की शाम अभियान चला कर बालू का अवैध परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया. खनन निरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में ट्रैक्टरों को जब्त कर सामुदायिक खनिज नियमावली 2004 के तहत बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कराया गया है. खनन निरीक्षक ने बताया कि किसी भी हाल में बालू का अवैध परिवहन व भंडारण नहीं करने दिया जायेगा.
दुकान में चोरी : इटकी. इटकी बाजार परिसर स्थित गुमटीनुमा जूता दुकान में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोर ताला तोड़ कर करीब 20 हजार रुपये का जूता-चप्पल चुरा ले गये. दुकान मालिक जीतू राम ने चोरी की सूचना थाना को दे दी है.