Advertisement
रांची : हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों का बनेगा आर्टिजन कार्ड
रांची : झारखंड में हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों का अार्टिजन कार्ड बनेगा. यह आधार जैसा ही परिचय पत्र है. जिससे पहचान होती है कि संबंधित व्यक्ति किसी खास क्षेत्र का कारीगर है. झारखंड में केंद्र सरकार ने 50 हजार कारीगरों का कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है. यह काम मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास […]
रांची : झारखंड में हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारीगरों का अार्टिजन कार्ड बनेगा. यह आधार जैसा ही परिचय पत्र है. जिससे पहचान होती है कि संबंधित व्यक्ति किसी खास क्षेत्र का कारीगर है. झारखंड में केंद्र सरकार ने 50 हजार कारीगरों का कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है.
यह काम मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड को दिया गया है. उद्योग सचिव के रविकुमार ने इस मुद्दे पर बोर्ड के एमडी अजय कुमार सिंह के साथ बैठक कर इस दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि बोर्ड द्वारा अब तक 20 हजार आर्टिजन का ब्योरा तैयार कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अन्य कारीगरों का ब्योरा भी तैयार किया जा रहा है.
क्या होगा लाभ : केंद्र सरकार ने देश भर में पांच लाख कारीगरों का आर्टिजन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. आर्टिजन कार्ड होने से कारीगर द्वारा यदि व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन लिया जाता है तो ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
कारीगरों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से भी बीमित कर दिया जायेगा. भारत या विदेश में कहीं भी भारत सरकार द्वारा यदि हैंडीक्राफ्ट या इससे जुड़े मेले का आयोजन किया जाता है तो कारीगरों को मुफ्त या न्यूनतम दर पर स्टॉल आवंटित किये जायेंगे. साथ ही उन्हें आने-जाने और रहने का खर्च भी सरकार व्यय करेगी. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड द्वारा झारखंड में लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलों में सर्वे भी कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement