Advertisement
रांची : बच्चे की नाक में फंसा बोल्ट दूरबीन विधि से निकाला गया
रांची : राजधानी के पॉपुलर नर्सिंग होम में बेड़ो निवासी तीन साल के मासूम कृष को नयी जिंदगी मिली है. कृष नाक की बायीं छेद में बोल्ट फंस गया था, जिसे इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बिना चीरा ही लगाये निकाला है. दरअसल, कई दिनों से बच्चे की नाक से मवाद आ रहा […]
रांची : राजधानी के पॉपुलर नर्सिंग होम में बेड़ो निवासी तीन साल के मासूम कृष को नयी जिंदगी मिली है. कृष नाक की बायीं छेद में बोल्ट फंस गया था, जिसे इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बिना चीरा ही लगाये निकाला है. दरअसल, कई दिनों से बच्चे की नाक से मवाद आ रहा था. परिजन इस बात से अनजान थे कि बच्चे की नाक में कुछ फंसा हुआ है.
परिजन बच्चे को बेड़ो में ही किसी डॉक्टर से दिखा रहे थे, लेकिन आराम नहीं मिल रहा था. बाद में परिजन रातू रोड स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम ले आये. यहां एक्स-रे करने पर पता चला कि बच्चे की नाक में बोल्ट फंसा हुआ है. डॉ हर्ष कुमार ने बच्चे को बेहोश कर दूरबीन विधि से बिना चीरा लगाये ही नाक से बोल्ट को निकाला. बच्चे को एंटीबायोटिक दवाएं दी गयी हैं. उम्मीद है कि हफ्ते भर में घाव सूख जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement