रांची : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को रांची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. तेज प्रताप ने कहा कि वह बीमार पिता को देखने आये हैं. उनका आशीर्वाद लेने आये हैं.
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौत के विरोध में 23 जून को छात्र राजद ने राजभवन मार्च का प्रोग्राम तय कर रखा है. लेकिन, तेज प्रताप ने पटना में ही संकेत दे दिये थे कि वह इस मार्च में शामिल नहीं होंगे.
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का फिलहाल रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को राजद सुप्रीमो की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआइ ने शपथ पत्र दायर करने के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा, जिसकी वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पायी.