Advertisement
रांची : विभाग ने रजरप्पा में पुल निर्माण की योजना रद्द की
रांची : पथ निर्माण विभाग ने रजरप्पा में नदी के इस पार से उस पार जाने के लिए पुल निर्माण के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. विभाग पुल का काम शुरू करा रहा था, लेकिन अब योजना ही रद्द कर दी गयी. विभाग ने यह निर्णय लिया कि वहां पर पुल का काम पर्यटन […]
रांची : पथ निर्माण विभाग ने रजरप्पा में नदी के इस पार से उस पार जाने के लिए पुल निर्माण के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. विभाग पुल का काम शुरू करा रहा था, लेकिन अब योजना ही रद्द कर दी गयी. विभाग ने यह निर्णय लिया कि वहां पर पुल का काम पर्यटन विभाग ही करे.
ऐसे में रजरप्पा इलाके के लिए महत्वपूर्ण पुल योजना लटक गयी है. इसके ड्रॉप होने से वहां जानेवाले श्रद्धालुअों के साथ ही आसपास के लोगों को भी बड़ी परेशानी होगी. मंदिर के इस पार से दूसरी ओर जाने की कोई व्यवस्था ही नहीं है.
क्यों रद्द करनी पड़ी योजना
पथ निर्माण विभाग ने मंदिर से सटे नदी पर पुल निर्माण की योजना तैयार की थी, ताकि वाहन एक ओर से दूसरी ओर जा सकें. इसके लिए बड़ा पुल बनाने की योजना को स्वीकृति दी गयी और टेंडर भी कर दिया गया था.
इसके साथ ही विभाग ने लोगों के पैदल क्रॉस करने के लिए भी हैंडिंग ब्रिज बनाने की योजना तैयार की थी. इस पर भी काम शुरू कराया जा रहा था. इस बीच पर्यटन विभाग ने भी उक्त योजना से मात्र थोड़ी ही दूरी पर ब्रिज बनाने की योजना को स्वीकृति दे दी. इस पार से उस पार जाने के लिए ब्रिज बनाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी.
इसके औचित्य पर पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने आपत्ति की थी. साथ ही पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखा था कि वह अपनी योजना ड्रॉप कर दे, लेकिन पर्यटन विभाग ने योजना ड्रॉप नहीं की. इसके बाद ही पथ निर्माण विभाग ने योजना का दोहराव होने की संभावना को देखते हुए अपनी योजना रद्द कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement