Advertisement
रांची : तीन घंटे देर से शुरू हुआ ऑपरेशन
सामान्य सर्जरी के ओटी में खुला रह गया नल, ओटी में भरा पानी रांची : रिम्स के सामान्य सर्जरी विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे जब ऑपरेशन थियेटर का दरवाजा खोला, तो देखा कि पूरा ऑपरेशन थियेटर पानी से लबालब भरा हुआ था. ऑपरेशन थियेटर मरीजों के ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं था. […]
सामान्य सर्जरी के ओटी में खुला रह गया नल, ओटी में भरा पानी
रांची : रिम्स के सामान्य सर्जरी विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे जब ऑपरेशन थियेटर का दरवाजा खोला, तो देखा कि पूरा ऑपरेशन थियेटर पानी से लबालब भरा हुआ था. ऑपरेशन थियेटर मरीजों के ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं था. ओटी सिस्टर इंचार्ज ने इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप व सफाई एजेंसी को करायी. अधीक्षक ने सफाई कर्मचारी को तत्काल ओटी को साफ करने का आदेश दिया, लेकिन सफाई में ढ़ाई घंटे का समय लगा. ऑपरेशन थियेटर 12 बजे पूरी तरह से तैयार हुआ. इसके बाद मरीजों को ओटी में लाया गया.
शुक्रवार को विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला, डॉ विनोद कुमार व डॉ मृत्युंजय सरासवगी यूनिट के दो दर्जन मरीजों का आॅपरेशन होना था. जानकारी के अनुसार करीब तीन घंटा ऑपरेशन लेट होने के कारण करीब आधा दर्जन बड़े व छोटे ऑपरेशन टाल दिये गये. मरीजों को अगले ओटी के दिन बुलाया गया है. इधर, ऑपरेशन की पूर्व सूचना के कारण मरीज सुबह से भूखे-प्यासे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनको तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा. जिन मरीजों का ऑपरेशन नहीं होने की सूचना दे दी गयी, वे दोपहर के बाद खाना खा पाये.
दोपहर एक बजे की जगह तीन बजे तक चला आॅपरेशन : सामान्य दिनों की तुलना में तीन घंटे बाद आॅपरेशन शुरू होने से डॉक्टरों ने दो घंटे ज्यादा समय तक ऑपरेशन किया, लेकिन इसके बावजूद भी कई ऑपरेशन नहीं हो पाया. सबसे ज्यादा परेशानी वैसे मरीजों को हुई, जो काफी दिन से ऑपरेशन के इंतजार में थे. जानकारी के अनुसार डॉ आरजी बाखला की यूनिट में दो माइनर ऑपरेशन, डॉ विनय प्रताप यूनिट में तीन मेजर व डॉ मृत्युंजय सरावगी यूनिट में एक ऑपरेशन टाल दिया गया.
क्या ऐसे में संक्रमण का खतरा नहीं
ऑपरेशन थियेटर में साफ-सफाई व बैक्टीरिया फ्री को सुनिश्चित करने के बाद ऑपरेशन किया जाता है, लेकिन पूरे ओटी मेेंं पानी भर गया था, जिसकी सफाई कर्मचारियों ने की. ऐसे में यह चर्चा हो रही थी कि ऑपरेशन के पहले यह सुनिश्चित किया गया था कि ओटी बैक्टिरिया फ्री है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement