Advertisement
रांची : मुरहू में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म उग्रवादियों के शामिल होने की आशंका
रांची : खूंटी के मुरहू में हथियार से लैस 12 लोगों सहित एक अन्य युवक द्वारा 14 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में बाल कल्याण समिति की शिकायत पर खूंटी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लिखित शिकायत 10 जून को की गयी थी. पुलिस ने 13 […]
रांची : खूंटी के मुरहू में हथियार से लैस 12 लोगों सहित एक अन्य युवक द्वारा 14 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में बाल कल्याण समिति की शिकायत पर खूंटी महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लिखित शिकायत 10 जून को की गयी थी. पुलिस ने 13 जून को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. घटना में शामिल लोग हथियार से लैस थे, इस वजह से उनके उग्रवादी होने पर आशंका जाहिर की गयी है.
बाल कल्याण समिति की शिकायत के अनुसार नाबालिग को चाइल्ड लाइन की ओर से सीडब्ल्यूसी के पास नौ फरवरी 2019 को प्रस्तुत किया गया था. प्रथम दृष्टया नाबालिग को देखने के बाद सीडब्ल्यूसी ने पाया था कि नाबालिग के साथ इतना अत्याचार हुआ था कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी.
इस वजह से सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए उसका इलाज कराया. जब वह ठीक हो गयी, तब सीडब्ल्यूसी ने उसका बयान लिया. चार जून को नाबालिग ने बयान में कहा है कि वह अक्तूबर 2018 में मुरहू के गुनतुरा गांव में दोस्त के पास गयी थी. वहां सामुएल पूर्ति ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. वह सामुएल के घर पहले से आना-जाना करती थी.
इसके बाद एक रात वह जब घर में अकेली थी, तब सामुएल 12 लोगों के साथ उसके घर पहुंचा और गलत काम किया. सभी लोग बंदूूकधारी थे. घटना के बाद सामुएल ने उसके साथ मारपीट भी की और भाग जाने को कहा. घटना के दूसरे दिन जब नाबालिग बीमार हो गयी, तो उसे किसी ने खूंटी जानेवाली गाड़ी में बैठा दिया. नाबालिग खूंटी में पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement