Advertisement
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के छात्रों ने किया वीसी का घेराव
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज की बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को रांची विवि के कुलपति और प्रतिकुलपति का घेराव किया. छात्रों ने विवि परिसर में ही धरना दिया. घेराव और धरना भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ के माध्यम से किया गया. बाद में प्रतिकुलपति ने विद्यार्थियों के साथ वार्ता की. विद्यार्थियों ने कुलपति […]
रांची : मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज की बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को रांची विवि के कुलपति और प्रतिकुलपति का घेराव किया. छात्रों ने विवि परिसर में ही धरना दिया. घेराव और धरना भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ के माध्यम से किया गया. बाद में प्रतिकुलपति ने विद्यार्थियों के साथ वार्ता की.
विद्यार्थियों ने कुलपति और प्रतिकुलपति को बताया कि कॉलेज द्वारा केवल एक दिन सेमेस्टेर दो की परीक्षा का एडमिट कार्ड बांटा गया और महिला सेक्शन में एक ही काउंटर होने के कारण हजारों विद्यार्थियों को परेशानी हुई. इस अव्यवस्था के कारण कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गयी है. विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज मेें अव्यवस्था के कारण लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे हर हाल में दूर करना चाहिए. विद्यार्थियों की बातें सुनने के बाद प्रतिकुलपति ने कहा कि आवश्यकता हुई, तो दोबारा परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. विवि प्रशासन ने पांच दिनों में स्थिति सुधारने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement