नामकुम : थाना क्षेत्र के हाइटेंशन कॉलोनी निवासी संजय कुमार सिन्हा को रविवार की शाम यूपीएस के काम के बहाने कार से हथियार दिखा कर पतरातू ले जाया गया. मामले में संजय ने अरगोड़ा निवासी सुमंत सिंह को आरोपी बनाते हुए घटना की जानकारी नामकुम पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. संजय के अनुसार सुमंत दो लोगों के साथ शाम में उसके घर आया व कार में बिठा कर कांके की ओर ले जाने लगा.
जब उसे शक हुआ तो गाड़ी रोकने की बात की. इसी क्रम में सुंमत ने पेट में पिस्तौल सटा दी व चुपचाप चलने को कहा. वे उन्हें पतरातू डैम साइड ले गये व मारपीट की. उसके पास दिये गये यूपीएस मेंटेनेंस से जुड़े एग्रीमेंट पेपर व बिजेंंद्र शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा जारी चेक लौटाने की मांग की.
संजय ने अपने घर में फोन किया व कागजात कांटाटोली लाने को कहा. जिसके बाद रात 10 बजे कार से सभी कांटाटोली पहुंचे. संजय के परिजनों से चेक व कागजात लेकर उसे छोड़ दिया गया. पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी गयी.