Advertisement
रांची : 2500 की जगह 4000 में मिल रहा एक ट्रक बालू
बालू उत्खनन पर रोक लगते ही कालाबाजारी शुरू स्टॉकिस्ट के बालू को बिचौलिये ब्लैक में बेच रहे हैं ट्रैक्टर से अाने वाले बालू की दर में भी भारी उछाल रांची : 10 जून से एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश पर बालू उत्खनन पर रोक लगते ही रांची में बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी […]
बालू उत्खनन पर रोक लगते ही कालाबाजारी शुरू
स्टॉकिस्ट के बालू को बिचौलिये ब्लैक में बेच रहे हैं
ट्रैक्टर से अाने वाले बालू की दर में भी भारी उछाल
रांची : 10 जून से एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश पर बालू उत्खनन पर रोक लगते ही रांची में बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. इस कारण पिछले एक सप्ताह में बालू की दर में भारी उछाल आयी है. प्रति ट्रक बालू की कीमत में 1500 व एक ट्रैक्टर बालू की कीमत में एक हजार रुपये की वृद्धि हो गयी है.
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेश पर बालू उत्खनन पर 15 अक्तूबर तक रोक रहती है. बरसात में बालू की किल्लत न हो, इसके लिए राज्य सरकार बालू स्टॉक करने के लिए डीलरों को लाइसेंस देती है, जिन्हें स्टॉकिस्ट कहा जाता है. ये स्टॉकिस्ट 10 जून तक बालू का स्टॉक करके रख लेते हैं. 10 जून के बाद बालू स्टॉकिस्ट के माध्यम से ही मिलता है.
रांची शहर में मई के अंत तक और 10 जून के पहले तक बालू की दर 2500 से 3000 रुपये प्रति ट्रक थी.10 जून को जैसे ही एनजीटी के आदेश से बालू उत्खनन पर रोक लगी, दर में बढ़ोतरी कर दी गयी. कहीं 4000 रुपये, तो कहीं 4500 रुपये प्रति ट्रक की दर से बालू मिल रहा है.
सरकारी दर है 400 रुपये प्रति एक सौ सीएफटी : झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित बालू की दर के अनुसार सौ सीएफटी की दर 400 रुपये है. एक टर्बो 709 ट्रक की क्षमता 130 सीएफटी बालू की है. इसमें भाड़ा आदि खर्च जोड़ कर दर करीब 2200 से 2500 रुपये तक आती है.
बालू की कालाबाजारी न हो, इसके लिए सरकार ने डीलरों को स्टॉक लाइसेंस दिया था, पर बिचौलिये की वजह से बालू की दर बढ़ने लगी है. बताया गया कि आमतौर पर लोग अपने मोहल्ले के एजेंट के माध्यम से बालू खरीदते हैं. एजेंट कमीशन के रूप में 500 रुपये प्रति ट्रक लेता है.
वहीं सरकार द्वारा पंचायतों को मुफ्त में दिये गये बालू घाटों से निकले बालू की बिक्री भी शहरों में होने लगी है. ये बालू ट्रैक्टर के माध्यम से रातू रोड व अन्य इलाकों में बेचे जाते हैं. ग्रामीण आज भी अपनी दर 1200-1500 रुपये ही लेते हैं, पर स्थानीय एजेंट ग्राहक से जबरन 1000 रुपये तक अतिरिक्त लेते हैं. यानी एक ट्रैक्टर बालू भी 2500 से 3000 रुपये बिक रहा है. सुबह में रातू रोड लाह कोठी के पास यह नजारा देखा जा सकता है.
बालू की कीमत में आया बदलाव
वाहन क्षमता 10 जून के पहले 17 जून की दर
टर्बो 709 130 सीएफटी 2500 4000-4500
डंपर 330 सीएफटी 5500-6000 7500-8000
हाइवा 500 सीएफटी 9000-10000 12000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement