12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली में सर्विस रोड बनाने और पाइप लाइन शिफ्ट करने के लिए रूट डायवर्ट

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के मद्देनजर सर्विस रोड बनाने और पाइपलाइन को शिफ्ट करने के लिए रविवार रात से कांटाटोली चौक में रूट डायवर्ट किया गया. चौक पर दो जुलाई तक ट्रैफिक को अलग-अलग रूट में डायवर्ट किया गया है. रूट डायवर्ट करने के लिए रविवार को नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया. […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के मद्देनजर सर्विस रोड बनाने और पाइपलाइन को शिफ्ट करने के लिए रविवार रात से कांटाटोली चौक में रूट डायवर्ट किया गया. चौक पर दो जुलाई तक ट्रैफिक को अलग-अलग रूट में डायवर्ट किया गया है.
रूट डायवर्ट करने के लिए रविवार को नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कांटाटोली चौक से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत बंद रहेगा. सभी बड़े वाहन खेलगांव से टाटीसिलवे होते हुए नामकुम रूट में आना-जाना करेंगे. वहीं, टाटा से आनेवाले भारी वाहन दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे होते हुए खेलगांव चौक होते आयेंगे.
छोटे वाहनों के लिए यह है वैकल्पिक रूट
लोवाडीह से डंगराटोली आनेवाले वाहन : लोवाडीह से कांटाटोली आनेवाले वाहन खादगढ़ा बस स्टैंड के निकासी द्वार का प्रयोग करते हुए बस स्टैंड के प्रवेश मार्ग का प्रयोग करते हुए कांटाटोली चौक आकर डंगरा टोली जा सकते हैं. (16 से 24 जून की रात तक) लोवाडीह से बहूबाजार जानेवाले वाहन : लोवाडीह से बहूबाजार जानेवाले वाहन बस स्टैंड प्रवेश करके बहूबाजार की ओर जा सकते हैं. इस रास्ते में सीधे कांटाटोली चौक आने पर वाहनों की रोक रहेगी. (16 से 24 जून की रात तक) लोवाडीह से कोकर आने वाले वाहन : लोवाडीह से कोकर आनेवाले वाहन खादगढ़ा बस स्टैंड के निकासी द्वार से प्रवेश करेंगे. यहां बस स्टैंड से होते हुए कांटाटोली चौक होकर कोकर की ओर आयेंगे. (16 से 24 जून की रात तक) डंगराटोली से लोवाडीह चौक जाने वाले वाहन : डंगराटोली से लोवाडीह जानेवाले छोटे वाहन लालपुर चौक से कोकर चौक होते हुए कांटाटोली चौक के रास्ते लोवाडीह जायेंगे. डंगराटोली से कांटाटोली चौक आने पर रोक रहेगी. (25 जून से दो जुलाई की रात तक) डंगराटोली से बहूबाजार : डंगराटोली से बहूबाजार जानेवाले सभी छोटे वाहन पुरुलिया रोड स्थित मिशन चौक से कर्बला चौक हो कर जायेंगे. (25 जून से दो जुलाई की रात तक)
कांटाटोली-कोकर रोड का डायवर्सन लगभग तैयार
रांची : कांटाटोली-कोकर मार्ग के दोनों ओर छह-छह मीटर चौड़े डायवर्सन सर्विस रोड के निर्माण की गति तेज हो गयी है. उम्मीद है कि डायवर्सन का निर्माण 17 जून तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद कांटाटोली चौक से बहूबाजार की ओर सड़क के दोनों ओर डायवर्सन सर्विस रोड का निर्माण होना है. पेयजलापूर्ति लाइन की पाइप की शिफ्टिंग के बाद कांटाटोली चौक से बहूबाजार की ओर डायवर्सन रोड का निर्माण होगा.
वहां भी छह-छह मीटर चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. कांटाटोली मुख्य चौक पर पाइप शिफ्टिंग का काम पूरा होने के बाद कोकर-कांटाटोली और कांटाटोली-बहूबाजार पक्के डायवर्सन सड़क को आपस में जोड़ दिया जायेगा. जुडको ने चालू महीने के अंत तक डायवर्सन रोड का निर्माण पूरा कर चालू करने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें