रांची : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकियाट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) के निदेशक साइकियाट्री या न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ ही हो सकेंगे. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने रिनपास निदेशक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे रिनपास में स्थायी निदेशक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. इस पद के लिए 60 साल की उम्र के चिकित्सक भी आवेदन कर सकेंगे. वेतनमान 37400-67000 होगा.
Advertisement
साइकियाट्री या न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ ही बन सकेंगे रिनपास निदेशक, अधिसूचना जारी
रांची : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकियाट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) के निदेशक साइकियाट्री या न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ ही हो सकेंगे. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने रिनपास निदेशक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे रिनपास में स्थायी निदेशक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. […]
ग्रेड पे-10 हजार रखा गया है. निदेशक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोचिकित्सा या तंत्रिका विषय में चिकित्सकीय स्नातकोत्तर की डिग्री रहना जरूरी है. राज्य या भारत सरकार के किसी भी मनोचिकित्सा संस्थान या चिकित्सा महाविद्यालय के मनोचिकित्सा विभाग में पांच साल का प्राध्यापक या अपर प्राध्यापक के पद पर पांच साल का अनुभव हो. कुल 18 साल का अनुभव जरूरी है.
विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी चयन : रिनपास के निदेशक का चयन साक्षात्कार के बाद होगा. चयन समिति के अध्यक्ष विकास आयुक्त सह रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष होंगे. सदस्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव या सचिव होंगे.
निमहांस के निदेशक या उनके प्रतिनिधि, इहबास दिल्ली के निदेशक या उनके मनोनीत प्रतिनिधि, एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष या प्रतिनिधि के साथ-साथ झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि भी होंगे.
12 साल से प्रभारी निदेशक के भरोसे संस्थान : उल्लेखनीय है कि रिनपास पिछले 12 साल से प्रभारी निदेशक के भरोसे चल रहा है. यहां के अंतिम स्थायी निदेशक ब्रिगेडिर पीके चक्रवर्ती 31 जुलाई 2007 को रिटायर हुए थे. उसके बाद से किसी ना किसी अधिकारी को प्रभार देकर संस्थान को चलाया जा रहा है.
इस दौरान रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ एनएन अग्रवाल, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ केके सिन्हा के साथ-साथ रिनपास के डॉ अशोक कुमार नाग, डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ जयति शिमलई को भी निदेशक का प्रभार दिया जा चुका है. वर्तमान में डॉ एसके सोरेन के पास निदेशक का प्रभार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement