11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तीन दिन तक शहर के कई इलाकों में पांच से सात घंटे तक कटी बिजली

बिपिन सिंह राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति गांव से भी बदतर रांची : पिछले दिनाें लगातार 72 घंटे तक जब राजधानी की जनता बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस दौरान राजधानी के कई इलाकों में औसतन पांच से सात घंटे तक बिजली कट रही. इससे भी खराब हालत निकटवर्ती […]

बिपिन सिंह
राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति गांव से भी बदतर
रांची : पिछले दिनाें लगातार 72 घंटे तक जब राजधानी की जनता बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस दौरान राजधानी के कई इलाकों में औसतन पांच से सात घंटे तक बिजली कट रही. इससे भी खराब हालत निकटवर्ती क्षेत्रों में रही, जहां अधिकतम 10 घंटों तक बिजली काटी गयी.
इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्किल रांची के डेली पावर इंट्रप्शन रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक 7 से 10 जून के बीच जब हालत ज्यादा खराब थे, तो सैंकड़ों बार आपूर्ति किसी न किसी रूप से बाधित हुई. सबसे ज्यादा परेशानी लोड शेडिंग के चलते पावर कट के चलते हुई. इसके चलते विभिन्न इलाकों में इस दौरान 728 बार बिजली कटी.
शटडाउन, ब्रेकडाउन और ट्रिपिंग के चलते हाेने वाले पावर कट के चलते भी बिजली की आंखमिचौली जारी रही. शहरी इलाके में ही शामिल 11 केवी रातू चट्टी से दिन भर में पांच बार बिजली काटी गयी. लगभग चार घंटे लोगों को बिजली नहीं मिली. यह हाल रोजाना का हो गया है.
बाहरी इलाकों में हालत ज्यादा खराब : तब हालात इतने खराब थे कि राजधानी में 18 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में दस से पंद्रह घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही थी.
रांची सर्किल के अंदर 33 केवी कांके पीएसएस से रिकार्ड अलग-अलग अंतराल में कुल 8 बार बिजली काटी गयी. किसी-किसी जगह तो इससे भी कम पावर सप्लाई लोगों को मिली. रांची सप्लाई सर्किल के बुंडू, तमाड़, कामडारा, खूंटी और तोरपा इलाकों का भी हाल बुरा था. यहां इस दौरान 173 बार बिजली कटी.
9 से 10 जून के बीच राजधानी के विभिन्न इलाकों में सर्वाधिक पावर कट की रिपोर्ट
33 केवी हरमू सब स्टेशन
फीडर पावर कट कितनी बार
का नाम की अवधि पावर कट
11 केवी किशोरगंज 4 घंटा 45 मिनट 5 बार
11 केवी हिंदपीढ़ी 5 घंटा 5 बार
11 केवी ओल्ड हरमू 3 घंटा 45 मिनट 5 बार
11 केवी टेलीफोन एक्सचेंज 3 घंटा 30 मिनट 4 बार
11 केवी विद्यानगर 5 घंटा 5 बार
33 केवी विकास-कांके सब स्टेशन
11 केवी सिरदो 7 घंटा 1 बार
11 केवी नामकुम 5 घंटा 1बार
11 केवी विकास 7 घंटा 20 मिनट 5 बार
11 केवी चंदवे 10 घंटा 25 मिनट 7 बार
11 केवी ओरमांझी वन 7 घंटा 45 मिनट 4 बार
11 केवी ओरमांझी टू 5 घंटा 15 मिनट 4बार
11 केवी रुक्का 7 घंटा 50 मिनट 4 बार
33 केवी कोकर रूरल सब स्टेशन
11 केवी एचटीआइ 3 घंटा 5 मिनट 3 बार
11 केवी लालपुर 2 घंटा 43 मिनट 4 बार
11 केवी कोकर 3 घंटा 5 मिनट 3 बार
11 केवी चुना भट्टा 1 घंटा 25 मिनट 3 बार
11 केवी रानी बगान 3 घंटा 55 मिनट 4 बार
33 केवी रातू सब स्टेशन
11 केवी रातू चट्टी 4 घंटा 5 बार
11 केवी एआइआर पीएचइडी गोंडा 1 घंटा 20 मिनट 1 बार
11 केवी एबीएल 6 घंटा 40 मिनट 7 बार
बिजली कटौती से नहीं मिल रही राहत
भीषण गर्मी के बीच राजधानी की जनता पावर कट से बेहाल है. शहर के कुछ इलाकों के अंदर बुधवार रात से ही बिजली की लचर आपूर्ति देखने को मिली. किशोरगंज और मोरहाबादी के कुछ इलाकों के अंदर बुधवार देर रात जाे बिजली कटी वह सीधे अगले दिन बहाल हो सकी. यहां इरगु टोली बिजली के मेन सेक्सन में खराबी आ गयी. घंटों बिजली की कटौती और आंख-मिचौली ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.
गुरुवार को भी दिन भर बिजली की कटौती की गई. बिजली की कटौती के कारण इन्वर्टर आदि भी फेल हो जा रहे हैं, दुकानदारों, व्यवसायियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कोकर, रातू रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर के आसपास के इलाके, मधुकम, सेवा सदन, बजरा, कडरू, कांके, जोहार नगर, न्यू पुंदाग आदि इलाकों में बिजली की जमकर कटौती जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें